carandbike logo

फोक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट भारत में टैस्टिंग के दौरान बिना स्टिकर के दिखी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Volkswagen Tiguan Facelift Spotted Testing In India Sans Camouflage
पिछले साल फोक्सवैगन इंडिया ने तीन पंक्ति वाली 7-सीटर टिगुआन ऑल-स्पेस लॉन्च की है, ऐसे में संभव है कि कंपनी हमारे बाज़ार में दोनों कारों को साथ बेचे.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 5, 2021

हाइलाइट्स

    2021 फोक्सवैगन टिगुआन 5-सीटर SUV को भारत में बिना किसी स्टिकर के देखा गया है. बदली हुई 5-सीटर टिगुआन से पिछले साल पर्दा हटाया गया था और अब यह SUV लॉन्च होने की कगार पर है और इसकी टैस्टिंग भारतीय सड़कों पर जारी है. पिछले साल फोक्सवैगन इंडिया ने तीन पंक्ति वाली 7-सीटर टिगुआन ऑल-स्पेस लॉन्च की है, ऐसे में संभव है कि कंपनी हमारे बाज़ार में दोनों कारों के एक साथ बेचे. फोक्सवैगन टिगुआन का फेसलिफ्ट मॉडल बदली हुई डिज़ाइन, ताज़ा स्टाइल और कई सारे नए फीचर्स के साथ आई है.

    csqcqsjgतराशा हुआ टेलगेट और बीच में लगा टिगुआन लोगो

    2021 टिगुआन में 3-स्लैट ग्रिल के साथ नया फोक्सवैगन लोगो दिया गया है, वहीं नए डबल-बैरल एलईडी प्रोजैक्टर हैडलैंप्स के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स इसे घेरे हुए हैं. SUV का बंपर नया है जो काले इंसर्ट्स, चौड़े एयरडैम और क्रोम फिनिश के साथ आता है. कार के साथ व्हील अर्च्स और साइड बॉडी क्लैडिंग के अलावा नए अलॉय व्हील्स भी दिए हैं. इसके पिछले हिस्से में भी बदलाव हुए हैं जिनमें रैपअराउंड टललैंप्स के साथ एलईडी सिग्नेचर लाइट्स, तराशा हुआ टेलगेट और बीच में लगा टिगुआन लोगो और एलईडी स्टॉप लैंप के साथ स्पॉइलर शामिल हैं.

    o818lqbcकार का केबिन टिगुआन ऑल-स्पेस जैसी ही दिखता है

    सामने आई फोटो में कार का केबिन भी दिखा है जो टिगुआन ऑल-स्पेस जैसी ही दिखता है, हालांकि इसे पूरी तरह काला रंग दिया गया है. टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी नया है और ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करता है, इसके अलावा SUV में वायरलेस चार्जिंग भी दी जा सकती है. SUV के साथ नया तीन स्पोक वाला फ्लैट-बॉटम, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है जो संभवतः वर्चुअल कॉकपिट सिस्टम के साथ आएगा.

    ये भी पढ़ें : फोक्सवैगन इंडिया ने ग्राहकों के लिए सर्वोत्तम 2.0 कार्यक्रम शुरु किया

    हुड के अंदर फोक्सवैगन इंडिया ने नई 2021 टिगुआन के साथ पहले जैसा 2.0-लीटर टीएसआई इंजन दिया गया है जो टिगुआन ऑल-स्पेस में भी दिया गया है. यह टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 188 बीएचपी ताकत और 320 एनएम पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है. कंपनी ने इस इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सामान्य तौर पर उपलब्ध कराया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी नई SUV के साथ 4मोशन ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा जो फेसलिफ्ट से पहले वाले मॉडल में भी दिया गया था.

    सोर्स : ओवरड्राइव

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय फॉक्सवैगन मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल