फॉक्सवैगन की टिगुआन एसयूवी भारत में लॉन्च, कीमत 27.98 लाख रुपये से
जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन ने बुधवार को अपनी प्रीमियम एसयूवी टिगुआन को भारतीय बाजार में उतारा. इस वाहन की दिल्ली शोरूम में शुरुआती कीमत 27.98 लाख रुपये है.
हाइलाइट्स
- फॉक्सवैगन की टिगुआन एमक्यूबी प्लेटफार्म पर आधारित है
- टिगुआन कंफर्टलाइन वेरिएंट की कीमत 27.68 लाख है (एक्स-मुंबई)
- टिगुआन हाईलाइन वेरिएंट की कीमत 31.04 लाख है (एक्स-मुंबई)
जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन ने बुधवार को अपनी प्रीमियम एसयूवी टिगुआन को भारतीय बाजार में उतारा. इस वाहन की दिल्ली शोरूम में शुरुआती कीमत 27.98 लाख रुपये है.
यह कार ताजा एमक्यूबी प्लेटफार्म पर आधारित है. टिगुआन में दो लीटर क्षमता (2000सीसी) का डीजल इंजन है,जो 143 पीएस की पावर और 340 एनएम का टॉर्क देगा. यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है.
फॉक्सवैगन ग्रुप सेल्स इंडिया के प्रबंध निदेशक थिएरी लेस्पिएक ने बयान में कहा, ‘‘टिगुआन ने दुनियाभर में एक ठोस और क्षमतावान कार के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बनाई है. हमें वैश्विक बाजार में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार को भारत में उतार कर काफी खुशी हो रही है.''
उन्होंने कहा कि टिगुआन में सुरक्षा, स्टाइल, लग्जरी और शानदार प्रदर्शन का बेजोड़ नमूना है.
टिगुआन देश में फॉक्सवैगन की सभी डीलरशिप पर दो ट्रिम में कम्फर्टलाइन और हाईलाइन में उपलब्ध होगी. हाईलाइन की दिल्ली शोरूम में कीमत 31.38 लाख रुपये है. फॉक्सवैगन ने टिगुआन को वैश्विक स्तर पर 2007 में पेश किया था. यह कार 150 बाजारों में बिक रही है. दुनिया भर में कंपनी इसकी 35 लाख इकाइयां बेच चुकी है.
फाइव सीटर एसयूवी होने के बावजूद इस कार का सीधा मुकाबला टोयोटा फॉर्चूनर, फोर्ड एंडोवॉयर और हाल ही में लॉन्च इसुजु एमयू-एक्स से होगा. इसके अलावा आने वाली स्कोडा कोडिएक से भी इसकी टक्कर होगी क्योंकि वो कार भी एमक्यूबी प्लेटफॉर्म आधारित होगी.
यह कार ताजा एमक्यूबी प्लेटफार्म पर आधारित है. टिगुआन में दो लीटर क्षमता (2000सीसी) का डीजल इंजन है,जो 143 पीएस की पावर और 340 एनएम का टॉर्क देगा. यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है.
फॉक्सवैगन ग्रुप सेल्स इंडिया के प्रबंध निदेशक थिएरी लेस्पिएक ने बयान में कहा, ‘‘टिगुआन ने दुनियाभर में एक ठोस और क्षमतावान कार के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बनाई है. हमें वैश्विक बाजार में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार को भारत में उतार कर काफी खुशी हो रही है.''
उन्होंने कहा कि टिगुआन में सुरक्षा, स्टाइल, लग्जरी और शानदार प्रदर्शन का बेजोड़ नमूना है.
Volkswagen Tiguan | Dimensions |
---|---|
Length | 4,486 mm |
Width | 1,839 mm |
Height | 1,672 mm |
Ground Clearance | 149 mm |
Wheelbase | 2,677 mm |
Seats | 5 seats |
टिगुआन देश में फॉक्सवैगन की सभी डीलरशिप पर दो ट्रिम में कम्फर्टलाइन और हाईलाइन में उपलब्ध होगी. हाईलाइन की दिल्ली शोरूम में कीमत 31.38 लाख रुपये है. फॉक्सवैगन ने टिगुआन को वैश्विक स्तर पर 2007 में पेश किया था. यह कार 150 बाजारों में बिक रही है. दुनिया भर में कंपनी इसकी 35 लाख इकाइयां बेच चुकी है.
फाइव सीटर एसयूवी होने के बावजूद इस कार का सीधा मुकाबला टोयोटा फॉर्चूनर, फोर्ड एंडोवॉयर और हाल ही में लॉन्च इसुजु एमयू-एक्स से होगा. इसके अलावा आने वाली स्कोडा कोडिएक से भी इसकी टक्कर होगी क्योंकि वो कार भी एमक्यूबी प्लेटफॉर्म आधारित होगी.
# Volkswagen Tiguan# Volkswagen Tiguan India# volkswagen# Tiguan SUV# Volkswagen Tiguan SUV# Cars# bike
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.