carandbike logo

फॉक्सवैगन वेंटो में अब लगा होगा अपडेटेड 1.5-लीटर डीज़ल इंजन, कीमत में कोई बदलाव नहीं

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Volkswagen Vento Now Gets The Updated 1.5-Litre Diesel Engine; Price Remains Unchanged Hindi
फॉक्सवैगन एमियो डीज़ल के लॉन्च के बाद कंपनी फॉक्सवैगन वेंटो में भी बदलाव करने की कोशिशों में जुटी थी। कंपनी अब फॉक्सवैगन वेंटो में अपडेटेड 1.5-लीटर डीज़ल इंजन का इस्तेमाल करेगी।
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 14, 2016

हाइलाइट्स

    फॉक्सवैगन एमियो डीज़ल के लॉन्च के बाद कंपनी फॉक्सवैगन वेंटो में भी बदलाव करने की कोशिशों में जुटी थी। कंपनी अब फॉक्सवैगन वेंटो में अपडेटेड 1.5-लीटर डीज़ल इंजन का इस्तेमाल करेगी। इसी इंजन का इस्तेमाल हाल ही में लॉन्च की गई स्कोडा रैपिड में भी किया जाता है। हालांकि, कंपनी ने फॉक्सवैगन वेंटो की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

    फॉक्सवैगन वेंटो में अब जो अपडेटेड 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगाया जाएगा वो 108 बीएचपी का पावर देता है। पिछले इंजन के मुकाबले ये पावर 4 बीएचपी ज्यादा है। इसके अलावा इस इंजन में बड़ा टर्बोचार्जर लगाया गया है। ये इंजन 250Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इंजन के अलावा कार में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    फॉक्सवैगन वेंटो अपडेटेड डीज़ल इंजन के साथ साथ नए कलर शेड 'सिल्क ब्लू' में भी उपलब्ध होगी। फॉक्सवैगन वेंटो डीज़ल के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 9.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 11.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक कार का मैनुअल वेरिएंट 22.27 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 22.15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।
    Calendar-icon

    Last Updated on November 14, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल