carandbike logo

वॉल्वो कार्स इंडिया बेंगलुरु में बनाएगी डिजिटल टैक्नोलॉजी हब

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Volvo Cars India To Set Up Digital Technology Hub In Bengaluru
ऑलसन वॉल्वो ग्रूप इंडिया से आए हैं जहां वो एपीएसी रीजन के लिए एचआर डायरेक्टर थे और ग्रूप आईटी लीडरशिप टीम का हिस्सा भी थे. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 4, 2021

हाइलाइट्स

    वॉल्वो कार इंडिया ने ऐलान किया है कि कंपनी बेंगलुरु में अपना डिजिटल टैक्नोलॉजी हब खेलने वाली है भारत में वॉल्वो की डिजिटल मौजूदगी को मज़बूत करने में मदद करेगा. कंपनी ने 1 जून 2021 से जोनस ऑलसन को बतौर डिजटल टैक्नोलॉजी हब नियुक्त किया है. ऑलसन वॉल्वो ग्रूप इंडिया से आए हैं जहां वो एपीएसी रीजन के लिए एचआर डायरेक्टर थे और ग्रूप आईटी लीडरशिप टीम का हिस्सा भी थे. वॉल्वो ग्रूप आईअी के साथ इनका अनुभव 20 साल से ज़्यादा का है जिसमें 15 साल इन्होंने सिर्फ भारत में काम किया है और वॉल्वो ग्रूप के आईटी-डिलेवरी सेंटर को तैयार करने में इसकी बहुत अहम भूमिका है.

    fqp4fu9gकंपनी ने 1 जून 2021 से जोनस ऑलसन को बतौर डिजटल टैक्नोलॉजी हब नियुक्त किया है

    वॉल्वो कार इंडिया देश में उपलब्ध अनुभव का फायदा उठाना चाह रही है जहां आगामी कारों के निर्माण में कंपनी के सफर में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देना चाहती है.

    ये भी पढ़ें : भारत में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ आने वाली 7 कारें

    वॉल्वो कार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, ज्योति मल्होत्रा ने कहा कि, -ऑलसन का बड़ा अनुभव वॉल्वो कार इंडिया की मूल नीति को मजबूत और अधिक मूल्यवान बनाएगा जो आने वाली सभी कारों में प्रभाव डालेगा. हम नए कार्यभार पर उनका स्वागत करते हैं और हमें विश्वास है कि भारत में कंपनी को डिजिटल रूप से मजबूत करने में इनकी बहुत अहम भूमिका होगी.-

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय वॉल्वो मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल