वॉल्वो कार्स इंडिया बेंगलुरु में बनाएगी डिजिटल टैक्नोलॉजी हब
हाइलाइट्स
वॉल्वो कार इंडिया ने ऐलान किया है कि कंपनी बेंगलुरु में अपना डिजिटल टैक्नोलॉजी हब खेलने वाली है भारत में वॉल्वो की डिजिटल मौजूदगी को मज़बूत करने में मदद करेगा. कंपनी ने 1 जून 2021 से जोनस ऑलसन को बतौर डिजटल टैक्नोलॉजी हब नियुक्त किया है. ऑलसन वॉल्वो ग्रूप इंडिया से आए हैं जहां वो एपीएसी रीजन के लिए एचआर डायरेक्टर थे और ग्रूप आईटी लीडरशिप टीम का हिस्सा भी थे. वॉल्वो ग्रूप आईअी के साथ इनका अनुभव 20 साल से ज़्यादा का है जिसमें 15 साल इन्होंने सिर्फ भारत में काम किया है और वॉल्वो ग्रूप के आईटी-डिलेवरी सेंटर को तैयार करने में इसकी बहुत अहम भूमिका है.
वॉल्वो कार इंडिया देश में उपलब्ध अनुभव का फायदा उठाना चाह रही है जहां आगामी कारों के निर्माण में कंपनी के सफर में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देना चाहती है.
ये भी पढ़ें : भारत में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ आने वाली 7 कारें
वॉल्वो कार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, ज्योति मल्होत्रा ने कहा कि, -ऑलसन का बड़ा अनुभव वॉल्वो कार इंडिया की मूल नीति को मजबूत और अधिक मूल्यवान बनाएगा जो आने वाली सभी कारों में प्रभाव डालेगा. हम नए कार्यभार पर उनका स्वागत करते हैं और हमें विश्वास है कि भारत में कंपनी को डिजिटल रूप से मजबूत करने में इनकी बहुत अहम भूमिका होगी.-