carandbike logo

वोल्वो ऑटो इंडिया ने कीमतें बढ़ाई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Volvo hikes car prices in India by up to 2.5% 'due to rise in input costs'
लक्जरी कार निर्माता कंपनी वोल्वो ऑटो इंडिया ने अपने सभी मॉडल के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. कीमत में यह वृद्धि पहली अप्रैल, 2017 से लागू होगी. कंपनी ने अपने सभी मॉडल पर 54,200 रुपये से लेकर 250,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. कंपनी ने बयान में कहा है कि निर्माण लागत बढ़ने की वजह से दाम में यह बढ़ोतरी करनी पड़ी है. इसका असर भारत में बिकने वाले उसके सभी मॉडल पर पड़ेगा.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 12, 2017

हाइलाइट्स

  • ऑटो इंडिया के सभी मॉडल के दाम बढ़े
  • निर्माण लागत बढ़ने की वजह से बढ़े दाम
  • सभी मॉडल के 54,200 रुपये से लेकर 250,000 रुपये तक बढ़े दाम
लक्जरी कार निर्माता कंपनी वोल्वो ऑटो इंडिया ने अपने सभी मॉडल के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. कीमत में यह वृद्धि पहली अप्रैल, 2017 से लागू होगी. कंपनी ने अपने सभी मॉडल पर 54,200 रुपये से लेकर 250,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है.

कंपनी ने बयान में कहा है कि निर्माण लागत बढ़ने की वजह से दाम में यह बढ़ोतरी करनी पड़ी है. इसका असर भारत में बिकने वाले उसके सभी मॉडल पर पड़ेगा.

कंपनी ने बताया है कि उसके सभी मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत में करीब 2.5 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. कंपनी ने कहा है कि वह अपने ग्राहकों को एक बार फिर से आश्वस्त करना चाहती है कि वह उन्हें प्रतिस्पर्धी कीमतों में उच्च कोटि के उत्पाद उपलब्ध करा रही है.

न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस से इनपुट
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल