carandbike logo

2017 बजाज पल्सर 150, 180 और 220एफ लॉन्च को तैयार, कंपनी ने जारी किया टीज़र

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2017 Bajaj Pulsar 150, 180 And 220F Teased; Official Launch Soon Hindi
बजाज ऑटो अपनी नई 2017 पल्सर रेंज के साथ एक बार फिर बाज़ार में दस्तक देने को तैयार है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नई पल्सर के टीज़र को भी जारी कर दिया है।
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 28, 2016

हाइलाइट्स

  • 2017 बजाज पल्सर 220एफ कंपनी के शोरूम में पहुंच चुकी है
  • नई रेंज में लगे इंजन BSIV मानक पर तैयार किए गए हैं
  • 2017 बजाज पल्सर 180 में रियर डिस्क ब्रेक लगाया गया है
बजाज ऑटो अपनी नई 2017 पल्सर रेंज के साथ एक बार फिर बाज़ार में दस्तक देने को तैयार है। कंपनी बहुत जल्द 2017 रेंज की बजाज पल्सर 150, 180 और 220एफ को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नई पल्सर के टीज़र को भी जारी कर दिया है।

कंपनी ने दो टीज़र इमेज जारी की हैं जिसमें 2017 बजाज पल्सर 135, 150 और 220एफ की झलक दिख रही है। गौरतलब है कि कंपनी ने ये पहले ही ऐलान कर दिया था कि अप्रैल 2017 तक बजाज की सभी बाइक्स में BSIV इंजन लगा दिया जाएगा। इसी के तहत कंपनी ने पल्सर रेंज के इंजन को भी BSIV मानक से लैस कर दिया है। नया इंजन पहले से ज्यादा रिफाइंड होगा और इसकी फ्यूल एफिशिएंसी भी पहले से बेहतर होगी। नई पल्सर में कई बदलाव किए गए हैं जिसमें नया एग्जहॉस्ट यूनिट, बेहतर सीट कुशन और नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है।
2017 बजाज पल्सर रेंज

(2017 बजाज पल्सर रेंज)


2017 बजाज पल्सर 180 में रियर डिस्क ब्रेक लगाया गया है साथ ही इसमें लगे 180सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन के पावर आउटपुट में भी सुधार किया गया है। हालांकि, 2017 पल्सर 150 और 220एफ के पावर और टॉर्क में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पल्सर की नई रेंज नए ब्लैक और रेड पेंट स्कीम में उपलब्ध होगी।

एकतरफ कंपनी अपडेटेड पल्सर को लॉन्च कर रही है वहीं, दूसरी तरफ कंपनी ने पल्सर एस200 और एस150 की बिक्री बंद कर दी है। कंपनी इन दोनों बाइक को भी BSIV इंजन से लैस करने के बाद अगले साल बाज़ार में उतारेगी।
Calendar-icon

Last Updated on November 28, 2016


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय बजाज मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल