carandbike logo

होंडा मोटरसाइकल ने भारत में लॉन्च की 2018 CD 110 ड्रीम DX, कीमत Rs. 48,641

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2018 Honda CD 110 Dream DX Launched In India
होंडा ने भारत में 2018 मॉडल CD 110 ड्रीम DX लॉन्च कर दी है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 48,272 रुपए रखी गई है. टैप कर जानें कितनी स्पेशल है बाइक?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 11, 2018

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकल ने भारत में 2018 मॉडल CD 110 ड्रीम DX लॉन्च कर दी है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 48,641 रुपए रखी गई है. यह काफी पसंद की जाने वाली 110cc की सवारी बाइक है और होंडा ने इसे नए गोल्डन ग्रफिक्स के साथ क्रोम मफलर प्रोटैक्टर दिया है, इसके अलावा बाइक के पिछले हिस्से में हेवी ड्यूटी केरियर दिया है. 2018 CD 110 ड्रीम DX को होंडा की सबसे पहली बाइक ड्रीम डी का नाम दिया गया है जो ग्राहकों के लिए पहली बार 1949 में लॉन्च की गई थी. CD 110 ड्रीम DX दरअसल ग्रामीण इलोकों को टार्गेट करके बनाई गई है, ऐसे में इस बाइक के साथ लंबी सीट, ज़्यादा ग्राउंड क्लियरेंस और की लॉक यूटिलिटी बॉक्स दिया गया है.
     
    होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया प्रा. लि. की सेल्स और मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि, “होंडा का CD ब्रांड आईकॉनिक है और 1966 से लाखों ग्राहकों के विश्वास को जीत चुकी है. इसी गुणवत्ता को आगे बढ़ाते हुए 2018 CD 110 ड्रीम DX लॉन्च की गई है समान क्षमता और भरोसे के साथ आई है. हमें विश्वास है कि बाइक का नया ऐडिशन भी ग्राहकों को काफी पसंद आने वाला है, खासतौर पर तब, जब हमारे ग्रामीण ग्राहकों की भावनाएं इससे जुड़ी हुई हैं.”

    ये भी पढ़ें : होंडा ने खामोशी से लॉन्च की 2018 मॉडल ऐक्टिवा 125, शुरुआती कीमत ₹ 59,621
     
    2018 CD 110 ड्रीम DX में होंडा का विश्वासपात्र 110cc HET (होंडा ईको टोक्नोलॉजी) इंजन लगाया गया है जो 8.31 bhp पावर और 9.09 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. होंडा ने बाइक के इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है और कंपनी का दावा है कि इस बाइक की अधिकतम रफ्तार 86 किमी/घंटा है. इन सबके अलावा होंडा ने अपडेटेड 2018 CD 110 ड्रीम DX को चार कलर्स - ब्लैक के साथ केबिन गोल्ड, ब्लैक और ग्रीन मैटेलिक, ब्लैक और ग्रे सिल्वर मैटेलिक के साथ ब्लैक और रैड या ब्ल्यू मैटेलिक में उपलब्ध कराई है.
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    होंडा सीडी 110 ड्रीम पर अधिक शोध

    लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल