carandbike logo

ट्रायम्फ ने भारत में लॉन्च की 2018 टाइगर 800 एडवेंचर टूरर, शुरुअती कीमत Rs. 11.76 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2018 Triumph Tiger 800 Launched In India Prices Start At Rs 11 76 Lakh
2018 ट्रायम्फ टाइगर 800 के बेस XR वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 11.76 लाख रुपए रखी गई है. टैप कर जानें बाकी दो मॉडल्स की कंपनी द्वारा तय की गई कीमत?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 21, 2018

हाइलाइट्स

    भारत में ट्रायम्फ की टाइगर सीरीज़ को काफी पसंद किया जाता है और कंपनी ने अब इस एडवेंचर टूरर बाइक को 2018 मॉडल में कई सारे अपडेट्स के साथ भारत में लॉन्च किया है. 2018 ट्रायम्फ टाइगर 800 के बेस एक्सआर वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 11.76 लाख रुपए रखी गई है. भारत में इस मोटरसाइकल को काफी सराहा गया है और कंपनी ने नए साल के लिए इसे लगभग 200 बदलावों के साथ पेश कि है जिनमें स्टाइलिं, अपडेटेड इंजन और ट्रांसमिशन के साथ बाइक के टॉप मॉडल में नए राइडिंग मोड्स भी दिए हैं. भारत में ट्रायम्फ ने इस मोटरसाइकल के सिर्फ 3 वेरिएंट लॉन्च किए हैं जिनमें XR, XRx और टॉप मॉडल XCx शामिल हैं.
     
    2018 triumph tiger 800
    बाइक के टॉप मॉडल में नए राइडिंग मोड्स दिए हैं
     
    ट्रायम्फ के XRx वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 13.13 लाख रुपए, वहीं इसके XCx वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 13.76 लाख रुपए रखी गई है. ट्रायम्फ मोटरसाइकल इंडिया ने नई 2018 टाइगर 800 में LED DRLs के साथ LED हैडलैंप दिया है. इसके अलावा बाइक में नया TFT LCD इंस्ट्रुमेंट कंसोल लगाया गया है जो ट्रायम्फ ने नई स्ट्रीट ट्रिपल आरएस में भी दिया है. इस बाइक के नए कंसोल में नया विचगियर भी दिया गया है जो फाइव-वे टॉगल बटन और कई कमांड से लैस है. जहां मोटरसाइकल की एक्सआर रेन्ज को अलॉय व्हील्स में लॉन्च किया है, वहीं इसके एक्सी लाइन-अप को स्पोक व्हील्स के साथ बाज़ार में उतारा गया है.

    ये भी पढ़ें : ट्रायम्फ ने भारत में लॉन्च की नई क्रूज़र बाइक बोनेविल स्पीडमास्टर, कीमत ₹ 11.11 लाख​
     
    2018 triumph tiger 800
    ट्रायम्फ के XRx वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 13.13 लाख रुपए रखी गई है
     
    2018 ट्रायम्फ टाइगर 800 में 800cc का इन-लाइन, 3-सिलेंडर इंजन लगाया गया है. यह इंजन 9500 rpm पर 94 bhp पावर और 8000 rpm पर 79 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इस इंजन को कंपनी ने 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. पुराने मॉडल की तुलना में नई एडवेंटर टूरर मोटरसाइकल में लगभग समान हल्का एग्ज़्हॉस्ट सिस्टम लगाया है. इसके साथ ही ऑफ-रोड प्रो राइडिंग मोड्स बाइक के एक्ससीएक्स में दिए हैं. अब आप पिछले व्हील में दिए एबीएस को स्विच ऑफ भी कर सकते हैं. वैश्विक रूप से ये बाइक कुल 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिसके 3 वेरिएंट देश में लॉन्च हुए हैं. भारत में इसका मुकाबला नई BMW F 750 GS, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950, कावासाकी वर्सिस 1000 जैसी और भी कई बाइक्स से होने वाला है.

    ये भी पढ़ें : ज़ीरो ने हटाया अपनी बिल्कुल नई इलैक्ट्रिक मोटरसाइकल से पर्दा, एक चार्ज में चलेगी 250 km
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल