2019 बजाज अवेंजर 220 ABS लॉन्च से पहले हुई स्पॉट, जनवरी में लॉन्च संभव
हाइलाइट्स
बजाज जल्द ही भारत में बिल्कुल नई अवेंजर 220 मोटरसाइकल लॉन्च करने वाली है जिसके साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है. कम छमता वाली इस क्रूज़र बाइक हाल की में इस सेफ्टी फीचर के साथ स्पॉट किया गया है, कंपनी नई बजाज अवेंजर 220 ABS जनवरी 2019 में लॉन्च कर सकती है. बजाज पल्सर आरएस 200 के साथ भी इसी तरह का सिंगल-चैनल ABS दिया गया है जो बाइक के क्रूज़र और स्ट्रीट वर्ज़न में उपलब्ध होगा. कंपनी इस सेफ्टी फीचर को जल्द ही अवेंजर 180 में भी उपलब्ध कराएगी जिसे पिछले साल अवेंजर 150 की जगह लॉन्च किया गया था.
बाइक के क्रूज़र और स्ट्रीट वर्ज़न में सिंगल-चैनल ABS दिया गया है
भारत सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से सभी दो-पहिया वाहनों में एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम को अनिवार्य कर दिया है, ऐसे में कंपनी के पास अपने वाहनों को इस फीचर से लैस करने के लिए काफी कम समय बचा है. अब 125cc से अधिक छमता वाली सभी बाइक्स के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाना अनिवार्य हुआ है और 125cc से कम क्षमता वाले वाहनों के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाना अनिवार्य है. बाइक में इसके अलावा कोई तकनीकी बदलाव नहीं हुआ है और यह 220cc के सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ लॉन्च होगी जो 19 bhp पावर और 17.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है.
ये भी पढ़ें : अप्रिलिया SR 150 ABS जनवरी 2019 से होगी उपलब्ध, शुरुआती कीमत ₹ 82,000
अनुमान है कि बजाज अवेंजर 220 ABS की कीमत 10,000 रुपए ज़्यादा होगी
बजाज ने फिलहाल बाइक की कीमत उजागर नहीं की है लेकिन अनुमान है कि बजाज अवेंजर 220 ABS की कीमत 10,000 रुपए ज़्यादा होगी, फिलहाल बाइक की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 96,222 रुपए है. अवेंजर 220 का बाज़ार में मुकाबला सीमित है और देश में इसे टक्कर देने के लिए सुज़ुकी इंट्रूडर 150 ABS और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ABS जैसी मोटरसाइकल मौजूद हैं. बजाज के अलावा पिआजिओ ने भी अप्रिलिया SR 150 और वेस्पा SXL के साथ वेस्पा VXL 150 में भी ABS उपलब्ध कराया है.
स्पाय इमेज सोर्स - रशलेन