नई जनरेशन 2019 पॉर्श 911 करेरा भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 1.82 करोड़

हाइलाइट्स
पॉर्श इंडिया ने 2019 पॉर्श 911 लॉन्च कर दी है जिसके करेरा एस मॉडल की भारत में एक्सशोरूम कीमत 1.82 करोड़ रुपए है जो करेरा एस केब्रिओले के लिए 1.99 करोड़ रुपए तक जाती है. यह इस स्पोर्ट्स कार की 8वीं जनरेशन है जिसे पहली बार 2018 LA ऑटो शो में शोकेस किया गया था. कंपनी ने कार के स्टाइल और डिज़ाइन को लगभग समान ही रखा है और जो मुख्य बदलाव हैं वो कार के इंटीरियर में हुए हैं. सबसे बड़ा बदलाव कार के इंजन और इसकी फ्रेम में हुआ है. नई जनरेशन पॉर्श 911 के साथ 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो नए फ्यूल इंजैक्शन सिस्टम के साथ आता है. कार में लगा 3.0-लीटर का इंजन ज़्यादा दमदार है और 7-स्पीड मैन्युअल के साथ 8-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है.

करेरा 4S मॉडल की भारत में एक्सशोरूम कीमत 1.99 करोड़ रुपए है
पॉर्श ने 911 करेरा के दोनों वेरिएंट में जो इंजन लगाया है वो 444 bhp पावर जनरेट करता है, यह पिछले मॉडल की तुलना में 30 bhp अधिक है. 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ करेरा 4S सिर्फ 3.7 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और 4-व्हील ड्राइव करेरा 4S यह स्पीड सिर्फ 3.6 सेकंड में पकड़ लेती है. पॉर्श 911 करेरा के साथ विकल्प के तौर पर स्पोर्ट क्रोनो पैकेज दिया गया है. करेरा एस की टॉप स्पीड 307 किमी/घंटा है, वहीं करेरा 4S की टॉप स्पीड 305 किमी/घंटा है.
ये भी पढ़ें : 2019 BMW Z4 के भारत लॉन्च से पहले टीज़र जारी, 4.6 सेकंड में 0-100 kmph स्पीड
2019 पॉर्श 911 करेरा के केबिन में अहम बदलाव किए गए हैं और कार के डैशबोर्ड का डिज़ाइन और भी आकर्षक हो गया है. कार में मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील नया है और केबिन में दिया गया इंस्ट्रुमेंट कंसोल भी नया है जो दोनों तरफ ऐनेलॉग रेव काउंटर डिजिटल पॉड्स के साथ आता है. कार के डैशबोर्ड पर 10.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है जो दोनों वेरिएंट में सामान्य तौर पर पॉर्श कम्यूनिकेशन मैनेजमेंट के साथ आता है. नई पॉर्श 911 करेरा का मुकाबला करने के लिए ऑडी R8 और मर्सडीज़-AMG GT जैसी सुपर कार उपलब्ध हैं.



















































