carandbike logo

2019 सुज़ुकी V-स्टॉर्म 650XT ABS भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 7.46 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2019 Suzuki V Strom 650XT ABS Launched In India
सुज़ुकी इंडिया ने देश में 2019 V-स्टॉर्म 650XT लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 7.46 लाख रुपए रखी गई है. टैप कर जानें कितनी अपडेट हुई नई V-स्टॉर्म?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 30, 2019

हाइलाइट्स

    सुज़ुकी मोटरसाइकल इंडिया ने देश में 2019 वी-स्टॉर्म 650XT लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 7.46 लाख रुपए रखी गई है. वी-स्टॉर्म 650XT ABS को कंपनी ने 2019 मॉडल के लिए कई अपडेट्स दिए हैं जिनमें रिप्रेश्ड बॉडी ग्राफिक्स के साथ हैज़ार्ड लाइट्स और साइड रिफ्लैक्टर्स जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. नए फीचर्स के बाद भी 2019 सुज़ुकी वी-स्टॉर्म 650XT की एक्सशोरूम कीमत में फिलहाल बिक रहे मॉडल की तुलना में कोई बदलाव नहीं किया है. लॉन्च के पर बात करते हुए सुज़ुकी मोटरसाइकल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि, “हमें वी-स्टॉर्म 650XT को लेकर काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और आशा है कि 2019 एडिशान को भी उतना ही पसंद किया जाएगा.”

    suzuki v storm 650

    वी-स्टॉर्म 650XT ABS में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है

    2019 सुज़ुकी वी-स्टॉर्म 650XT ABS में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है और बाइक समान 645cc V-ट्विन इंजन के साथ आती है जो 70 bhp पावर और 68 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है जो 3 मोड ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS के साथ आता है. सुज़ुकी ने नई वी-स्टॉर्म 650 को दो नए कलर्स - चैंपियन येल्लो और पर्ल ग्लैशियर व्हीइट में उपलब्ध कराया है.

    ये भी पढ़ें : 2019 एडिशन सुज़ुकी हायाबुसा भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 13.74 लाख

    सुज़ुकी मोटरसाइकल इंडिया ने 2019 सुज़ुकी वी-स्टॉर्म 650XT ABS को अगले हिस्से में 19-इंच और पिछले में 17-इंच व्हील्स दिए हैं जो ABS से लैस हैं. कंपनी ने बाइक के अगले हिस्से में 43mm का टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में प्रीलोड अडजस्टेबल 150mm का मोनोशॉक सस्पेंशन मुहैया कराया है. ब्रेकिंग की बात करें तो अगले व्हील में टिकोको 2-पिस्टन फ्रंट क्लिपर और पिछले व्हील में निसान डिस्क लगाया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय सुज़ुकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल