carandbike logo

2019 मॉडल सुज़ुकी विटारा फेसलिफ्ट से हटा पर्दा, जानें कितनी अपडेट हुई SUV

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2019 Suzuki Vitara Facelift Unveiled
मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा और सुज़ुकी विटारा बिल्कुल अलग-अलग SUV हैं और इनमें कोई भी संदेह की ज़रूरत नहीं है. टैप कर जानें कितनी अपडेट होकर आई SUV?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 31, 2018

हाइलाइट्स

    सुज़ुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने आधिकारिक रूप से 2019 विटारा से पर्दा हटा लिया है. सुज़ुकी विटारा कंपनी की सबसे महंगी SUV है जिसे मिड-साइकल रिप्रेश लुक दिया गया है और इसे इस साल के अंत तक पेश किया जाएगा. कंपनी ने अपडेटेड SUV विटारा में कॉस्मैटिक और तकनीकी बदलावों के साथ कई नए फीचर्स दिए गए हैं. बता दें कि मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा और सुज़ुकी विटारा बिल्कुल अलग-अलग SUV हैं और इनमें कोई भी संदेह की ज़रूरत नहीं है. ब्रेज़ा सब 4-मीटर SUV है जिसे भारतीय बाज़ार को ध्यान में रखने हुए डेवेलप किया गया है. ये लीक हुई फोटोज़ ऑस्ट्रेलिया में सामने आई हैं जिसमें कार का अपडेटेड अवतार सामने आया है.
    ahi94l2k
    कार के पिछले हिस्से में काफी कम बदलाव किए गए हैं
     
    सुज़ुकी विटारा 4.2 लीटर लंबी SUV है जिसका नाम विटारा सीरीज़ 2 रखा जा सकता है. 2018 मॉडल SUV में हुए अपडेट्स में बदली हुई एक्सटीरियर स्टाइल, क्रोम फिनिश में खड़ी स्लेट्स वाली नई फ्रंट ग्रिल, बदला हुआ बंपर, रडार सेंसर और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम दिया है. इसके अलावा सुज़ुकी विटारा के बदले हुए बंपर और नए एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स पर ब्रश्ड एल्युमीनियम का काम किया गया है. कंपनी ने कार में लगे अलॉय व्हील्स की डिज़ाइन को भी बदल दिया है. कार के पिछले हिस्से में काफी कम बदलाव किए गए हैं जिसमें बदले हुए टेललाइट और थोड़े बदलाव वाला बंपर शामिल है.
     
    5ho7dvuc
    कंपनी ने कार में लगे अलॉय व्हील्स की डिज़ाइन को बदल दिया है
     
    फिलहाल कार के केबिन की फोटोज़ सामने नहीं आई है, लेकिन हम कह सकते हैं कि सुज़ुकी ने विटारा सीरीज़ 2 की मिड यूनिट में नई अपहोल्स्ट्री के साथ स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है. अपडेटेड SUV के साथ 1.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं जिसके बाद कंपनी ने 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन बंद कर दिया है. कंपनी कार के इंजन को 5-स्पीड या 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से भी लैस कर सकती है. कार के साथ सुज़ुकी का ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया जा सकता है.

    ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी सिआज़ फेसलिफ्ट का टीज़र हुआ जारी, अगस्त के मध्य में होगी लॉन्च
     
    वैश्विक बाज़ार के लिए कंपनी अगले महीने इस SUV का डेब्यू कर सकती है, कार को भारत में फिलहाल लॉन्च नहीं किया जाने वाला. इस कार की पिछली जनरेशन को भारत में बेचा गया था, लेकिन पूरी तरह आयात की गई इस SUV की कीमत ने इसे भारतीय ग्राहकों की अरुचि का कारण मनाया. हालांकि इसी SUV का भारतीय अवतार विटारा ब्रेज़ा भारत में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है जिसका उत्पादन भारत में ही किया गया है. मारुति सुज़ुकी ने इस कार की कीमत को 10 लाख रुपए से कम रखा है और अगर सुज़ुकी विटारा भारत में लॉन्च होती है तो इसका मुकाबला ह्यूंदैई क्रेटा, जीप कम्पस, रेनॉ कैप्टर और अपकमिंग टाटा हैरियर से होने वाला है.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल