2019 यामाहा MT-09 मोटरसाइकल भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 10.55 लाख
हाइलाइट्स
यामाहा मोटर इंडिया ने भारत में अपनी मिडलवेट स्ट्रीट-फाइटर मोटरसाइकल 2019 यामाहा MT-09 लॉन्च कर दी है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 10.55 लाख रुपए है. 2019 यामाहा MT-09 की यह कीमत पुराने मॉडल के मुकाबले 16,000 रुपए अधिक है. कंपनी ने देशभर की सभी यामाहा डीलरशिप पर इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है और आने वाले कुछ हफ्तों में MT-09 की डिलिवरी भी शुरू कर दी जाएगी. यामाहा ने नए साल के लिए अपडेटेड इस बाइक को कई सारे बदलावों के साथ पेश किया है जिसमें नई पेन्ट स्कीम और ग्राफिक्स शामिल हैं, बता दें कि अपडेटेड बाइक के इंजन में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है.
आने वाले कुछ हफ्तों में MT-09 की डिलिवरी भी शुरू कर दी जाएगी
2019 यामाहा MT-09 को नाइट फ्लुओ पेन्ट स्कीम में पेश किया गया है जो यामाहा ब्ल्यू और टैक ब्लैक कलर में उपलब्ध है. MT-09 के फ्यूल टैंग पर लगा यामाहा का लोगो रैड फिनिश के साथ आता है. नई कलर स्कीम देने के अलावा बाइक की स्टाइल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बाइक में पुराने मॉडल की तर्ज़ पर एलियन-इंस्पायर्ड ट्विन-पॉड एलईडी हैडलैंप्स, 14-लीटर का फ्यूल टैंक और स्प्लिट सीट्स दी गई हैं. MT-09 को और भी आकर्षक लुक देने के लिए यामाहा इंडिया ने रैड अलॉय व्हील्स लगाए हैं जो काफी अच्छा कंट्रास्ट लेकर आते हैं.
ये भी पढ़ें : 2019 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन और स्ट्रीट स्क्रैंबलर लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 7.45 लाख
2019 यामाहा MT-09 में 847cc का इन-लाइन तीन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 113 bhp पावर और 87.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. बाइक का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है जो क्विक शिफ्ट सिस्टम से लैस है. ब्रेकिंग की बात करें तो बाइक में एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ ही असिस्ट और स्लिपर क्लच दिया गया है. यामाहा MT-09 के अगले हिस्से में 41mm के USD फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए हैं और ये दोनों ही अडजस्ट किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें : 2019 होंडा CBR650R की बुकिंग भारत में हुई शुरू, ₹ 8 लाख से कम होगी कीमत
यामाहा मोटर इंडिया ने 2019 MT-09 के अगले व्हील में 298mm का डुअल डिस्क सेटअप दिया है, वहीं पिछले व्हील में 245mm का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है. भारत में नई यामाहा मोटरसाइकल का मुकाबला ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल, डुकाटी मॉन्स्टर 821, सुज़ुकी GSX-S750, कावासाकी Z900 और ऐसी ही कई बाइक्स से होने वाला है. कंपनी जल्द ही भारत में अपने MT बाइक लाइनअप में इज़ाफा करने वाली है और 15 मार्च 2019 को यामाहा MT-15 लॉन्च करेगी.