carandbike logo

2020 बजाज पल्सर 180F BS6 भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 1.07 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2020 Bajaj Pulsar 180F BS6 Launched Priced At 1 Lakh 7 Thousand Rupees
बजाज ऑटो इंडिया ने अपडेटेड 2020 बजाज पल्सर 180F लॉन्च कर दी है जो अब नए भारत स्टेज 6 इंधन नियमों के अनुकूल है. जानें कितनी बदली नई बजाज पल्सर 180?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 1, 2020

हाइलाइट्स

    बजाज ऑटो इंडिया ने अपडेटेड 2020 बजाज पल्सर 180F लॉन्च कर दी है जो अब नए भारत स्टेज 6 इंधन नियमों के अनुकूल है. BS4 मॉडल से तुलना करें तो नई BS6 बजाज पल्सर 180F की कीमत में 11,000 रुपए से ज़्यादा महंगी है और अब इसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1,07,827 रुपए हो गई है. बजाज पल्सर 180F में 178.6cc का इंजन दिया गया है जो अब इलैक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजैक्शन तकनीक के साथ आया है, पिछले मॉडल में ये कार्बुरेटेड इंजन था, लेकिन इसकी पावर और टॉर्क क्षमता समान ही रखी गई है. नई बाइक में लगा BS6 इंजन 8,500 rpm पर 16.8 bhp पावर और 6,500 rpm पर 14.52 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है.

    gitu5i0sBS4 मॉडल से तुलना करें तो नई BS6 बजाज पल्सर 180F की कीमत में 11,000 रुपए से ज़्यादा महंगी है

    बजाज ऑटो ने पल्सर 180F के दमदार मॉडल पल्सर 220F का BS6 मॉडल भी भारत में लॉन्च किया है जिसकी अब दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1,17,286 रुपए हो गई है, ये कीमत BS4 मॉडल के मुकाबले लगभग 9,000 रुपए ज़्यादा है. नई बजाज पल्सर 220F में 220cc का इंजन लगाया गया है जो 8,500 rpm पर 20.12 bhp पावर और 7,000 rpm पर 18.55 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है.

    ये भी पढ़ें : 

    बजाज पल्सर की बाकी रेन्ज को भी BS6 मानकों में तबदील किया गया है जिसमें एंट्री-लेवल बजाज पल्सर 125 निऑन की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 69,997 रुपए रखी गई है, वहीं पल्सर 150 की एक्सशोरूम कीमत 94,957 रुपए है. बजाज पल्सर 150 के दोनों व्हील्स में डिस्क वाले मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 98,835 रुपए है. BS6 मॉडल बजाज पल्सर NS200 और पल्सर RS200 की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसके साथ ही NS160 की कीमत भी यथावत रखी गई है. बजाज पल्सर NS160 की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 94,195 रुपए है, पल्सर NS200 की कीमत 1,14,355 रुपए है और RS200 की एक्सशोरूम कीमत 1,41,933 रुपए है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल