carandbike logo

2020 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 S BS6 भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 15.49 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2020 Ducati Multistrada 950 S BS6 Launched In India
करीब 1 हफ्ते पहले से इस मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू कर दी गई है और ग्राहक किसी भी डुकाटी डीलरशिप से रु 1 लाख टोकन देकर इसे बुक कर सकते हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 2, 2020

हाइलाइट्स

    डुकाटी ने भारतीय बाज़ार में मल्टीस्ट्राडा 950 एस BS6 लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 15 लाख 49 हज़ार रुपए रखी गई है. डुकाटी का इसी साल लॉन्च यह तीसरा BS6 मॉडल है जिसे पानीगाले वी2 और स्क्रैंबलर 1100 रेन्ज के बाद पेश किया गया है. मल्टीस्ट्राडा 950 एस के साथ BS6 इंजन और अपडेटेड इलेक्ट्रॉनिक्स दिए गए हैं. करीब 1 हफ्ते पहले से इस मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू कर दी गई है और ग्राहक किसी भी डुकाटी डीलरशिप से 1 लाख रुपए टोकन देकर इसे बुक कर सकते हैं.

    mm3kjagoकरीब 1 हफ्ते पहले से इस मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू कर दी गई है

    2020 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 एस के साथ 937 सीसी एल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड BS6 इंजन दिया गया है जो 9,000 आरपीएम पर 111 बीएचपी पावर और 96 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है और इसके साथ क्विक-शिफ्टर भी मिला है. इसी महीने से नई बाइक को ग्राहकों के सुपुर्द करना शुरू किया जाएगा और बाज़ार में इसका मुकाबला ट्रायम्फ टाइगर 900 जीटी और बीएमडब्ल्यू एफ 900 एक्सआर से होगा.

    ये भी पढ़ें : 2021 होंडा CB1000R की झलक कंपनी ने की जारी, 10 नवंबर 2020 को हटेगा पर्दा

    डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 एस 950 वर्जन का टॉप मॉडल है जिसके साथ फीचर्स की लंबी लिस्टी मिली है. बाइक के साथ इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन के साथ डुकाटी स्कायहुक सस्पेंशन ईवो, डुकाटी क्विक शिफ्ट अप एंड डाउन, बाय-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर, पूरी तरह एलईडी हैडलाइट के साथ डुकाटी कॉर्नरिंग लाइट्स, 5-इंच फुल कलर टीएफटी डिस्प्ले, हैंड्स-फ्री सिस्टम, हैंड्स फ्री सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और बैकलिट हैंडबार कंट्रोल और अंत में बॉश कॉर्नरिंग एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई और आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने नई बाइक को 4 राइडिंग मोड्स में पेश किया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल