carandbike logo

2020 BS6 होंडा जैज़: क्या है नया?

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2020 Honda Jazz BS6: What's New?
नई जैज़ को कुछ स्टाइलिंग अपडेट्स के साथ-साथ अंदर भी कई नए फीचर दिए गए हैं. इस बार Honda Jazz को सिर्फ पेट्रोल मॉडल में पेश किया गया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 26, 2020

हाइलाइट्स

    होंडा कार्स इंडिया ने आखिरकार जैज़ को बीएस 6 रुप में बाज़ार में उतार दिया है. कार की शुरुआती कीमत रु 7.49 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है जो रु 9.73 (एक्स-शोरूम) लाख तक जाती है. इस बार Honda Jazz को सिर्फ पेट्रोल मॉडल में पेश किया गया है और इसके आलावा जैज़ को कुछ स्टाइलिंग अपडेट्स के साथ-साथ अंदर भी कई नए फीचर दिए गए हैं. तो चलिए एक नज़र डालते हैं कि नई कार पर आख़िरकार क्या-क्या बदला है.

    n84rir6

    कुल मिलाकर 3 मैनुअल और 3 सीवीटी वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं

    होंडा जैज़ के ज़्यादातर बदलाव बाहर से किए गए हैं. नई ग्लोस ब्लैक ग्रिल में क्रोम का बढ़िया इस्तेमाल है और इसके सात लगी एलईडी हेडलाइट्स में सुंदर डीआरएल भी दिए गए हैं. बम्पर भी बदल गया है और अब थोड़ा लंबा दिखता है. बम्पर के निचले हिस्से में बॉडी के रंग का उपयोग है जहां नए एलईडी फॉगलैंप्स लगाए गए हैं. साइड से कार पहले जैसी ही है हां पीछे एलईडी टेललाइट्स और बम्पर आपको पहले से थो़डा अलग दिखेंगे.

    यह भी पढ़ें: 2020 होंडा जैज़ BS6 भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 7.49 लाख

    pmkahmbo

    कार में नया इलेक्ट्रिक सनरूफ है जो एक टच से खोला या बंद किया जा सकता है.

    होंडा जैज़ का केबिन लगभग पहले जैसा ही है, हां डब्ल्यूआर-वी से कुछ फीचर उधार ज़रूर लिए गए हैं. इसमें नया इलेक्ट्रिक सनरूफ है जो एक टच से खोला या बंद किया जा सकता है. इसके अलावा कार में पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटो-क्लाइमेट कंट्रोल, 7-इंच का डिजिपैड इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है जो Apple CarPlay और Android Auto का साथ चलता है. कार को 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन अब BS6 कंप्लायेंट है और 89 बीएचपी के साथ 110 एनएम के पीक टॉर्क बनाता है. इसे पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सात-स्टेप वाला सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. सीवीटी वेरिएंट के साथ पैडल शिफ्टर्स भी हैं और इसका माइलेज 17.1 kmpl है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल