नई ह्यून्दे क्रेटा को 7 महीनों में मिली 1,15,000 से ज़्यादा बुकिंग
हाइलाइट्स
ह्यून्दे इंडिया ने बताया है कि नई क्रेटा की बुकिंग ने कम समय में ही 1.15 लाख का आंकड़ा पार कर गई है. कार को इस साल मार्च में देश में लगे लॉकडाउन से ठीक पहले लॉन्च किया गया था और लॉकडाउन के दौरान भी, क्रेटा बिक्री के मामले में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे आगे रही. कंपनी ने यह भी बताया है कि कार के बिक्री के आंकड़े अब 58,400 के पार जा चुके हैं. क्रेटा की बदौलत, कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में जनवरी से सितंबर 2020 के बीच ह्यून्दे की हिस्सेदारी अब 26 प्रतिशत है.
अब तक नई क्रेटा की बिक्री के आंकड़े अब 58,400 के पार जा चुके हैं.
लॉन्च के बाद से Creta के डीज़ल मॉडल का कुल बिक्री में 60 फीसदी का योगदान है. कनेक्टेड कार तकनीक भी अच्छी प्रचिक्रिया मिली है क्योंकि 25000 ग्राहकों ने ब्लू लिंक तकनीक वाले मॉडल को चुना है. ह्यून्दे मोटर इंडिया लिमिटेड के सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस के डायरेक्टर तरुण गर्ग ने कहा, “हमारे कई कारों की सफलता के कारण, कंपनी को पैसेंजर व्हीकल मार्केट में साल 2020 में 17.6% ही हिस्सेदारी मिली है. इसके अलावा, नई क्रेटा ने सितंबर 2020 में 12,325 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो इसके सेगमेंट में सबसे ज़्यादा है."
यह भी पढ़ें: ह्यून्दे की BS6 कारों पर मिल रही ₹ 1 लाख तक छूट, जानें कबतक मिलेगा ऑफर
25,000 ग्राहकों ने ब्लू लिंक तकनीक वाले मॉडल को चुना है.
हाल ही में कंपनी ने कार की कीमतों में रु 61,900 तक की बढ़ोतरी की और इसके अलावा, पेट्रोल मॉडल के लिए एक नया बेस ई वेरिएंट भी पेश किया. नई क्रेटा को तीन इंजन विकल्पों में पेश किया जाता है - 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और एक 1.5-लीटर डीज़ल. पहले पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या IVT (इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन) ऑटोमैटिक युनिट का विकल्प मिलता है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मानक रूप से 7-स्पीड डीसीटी आता है.