2020 ह्यूंदैई वर्ना फेसलिफ्ट लॉन्च से पहले हुई स्पॉट, भारत में जल्द होगी पेश
हाइलाइट्स
ह्यूंदैई इंडिया जल्द ही भारत में नई जनरेशन वर्ना फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है जिसकी फोटोज़ ऑनलाइन सामने आ गई हैं. इन फोटोज़ में बिना स्टिकर्स के दिखी ये कार नए रैड कलर में सामने आई है और ये पुष्टि भी हुई है कि नई जनरेशन कार डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है. ह्यूंदैई इस कार को भारत में मार्च 2020 में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन वर्तमान में जिस हिसाब से कोरोना महामारी अपने पैर फैला रही है, उसे देखते हुए नई जनरेशन वर्ना को अप्रैल 2020 में कहीं लॉन्च किया जाना अनुमानित है.
फिलहाल नई जनरेशन वर्ना फेसलिफ्ट का केबिन देखने को नहीं मिला है, हालांकि नई कार के साथ ब्लूलिंक तकनीक से लैस नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिला है जो इसे कनेक्टेड कार बनाता है, इसके ज़रिए सेफ्टी, सिक्योरिटी, रिमोट ऐक्सेस, व्हीकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट, लोकेशन-आधारित सुविधा, अलर्ट सर्विस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. कार के साथ सैगमेंट के सबसे बेहतर कुछ फीचर्स दिए जाएंगे जिसमें - TFT कलर वाला डिजिटल क्लस्टर, अगली वेंटिलेटेड सीट्स, ट्विन-टिप मफलर डिज़ाइन, स्मार्ट ट्रंक, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, वायरलेस फोन चार्जर, ईको कोटिंग, रियर USB चार्जर और आर्केमिस प्रिमियम साउंड सिस्टम दिया जाएगा.
नई जनरेशन वर्ना फेसलिफ्ट के साथ 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर GDi टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसका डेब्यू पिछले साल वेन्यू के साथ किया गया था. ये इंजन ग्रैंड i10 निऑस और ऑरा में भी दिया गया है और वेन्यू की तर्ज़ पर नई वर्ना फेसलिफ्ट में भी 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है, वहीं सामान्य मॉडल के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है. नई ह्यूंदैई वर्ना के साथ कंपनी के लाइन-अप के साझा किया जाएगा, ऐसे में कार के साथ 1.5-लीटर का चार-सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन भी उपलब्ध कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें : शाहरुख खान बने 2020 ह्यूंदैई क्रेटा SUV के पहले ग्राहक, कंपनी ने शुरू की डिलिवरी
ह्यूंदैई इंडिया ने नई 2020 वर्ना फेसलिफ्ट के लॉन्च से पहले इसकी टीज़र इमेज जारी की है जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि कार की सिलवट समान रखी गई है. नई वर्ना के चेहरे में व्यापक बदलाव किए गए हैं और अब ये ह्यूंदैई द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हालिया चेहरे जैसा हो गया है. कार के साथ बिल्कुल नई कास्केडिंग ग्रिल दी गई है जिसे क्रोम फिनिश दिया गया है और इसके साथ LED हैडलैंप्स भी लगाए गए हैं. पिछले हिस्से में भी बदलाव हुए हैं जिनमें नए LED टेललैंप्स और बदला हुआ पिछला बंपर शामिल है. कार के साथ डुअल-टोन डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और सिल्वर डोर हैंडल्स दिए गए हैं.
इमेज सोर्स : TeamBHP