2020 ह्यून्दे वर्ना की इंधन खपत का आंकड़ा सामने आया, 25 किमी/लीटर तक चलेगी
हाइलाइट्स
ह्यून्दे ने 2020 वर्ना फेसलिफ्ट को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया है और उस वक्त कंपनी ने इसकी फ्यूल एफिशिएंसी को छोड़कर बाकी समस्त जानकारी उपलब्ध कराई थी, अब ह्यून्दे ने नई सेडान के इंधन की खपत का आंकड़ा भी सामने ला दिया है. ह्यून्दे इंडिया ने नई 2020 वर्ना फेसलिफ्ट की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.30 लाख रुपए रखी गई है जो एंट्री-लेवल मॉडल की कीमत है. टॉप वेरिएंट 1.0-लीटर जीडीआई एसएक्स (O) की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 13.99 लाख रुपए तक जाती है. कार का अपडेटेड वर्ज़न 5 ट्रिम्स - एस, एसप्लस, एसएक्स, एसएक्स (O) और एसएक्स (O) टर्बो में उपलब्ध कराया गया है.
ह्यून्दे इंडिया ने नई वर्ना को 3 इंजन विकल्प, 5 इंजन और गियरबॉक्स में पेश किया है. इनमें से पहला 1.5-लीटर, नेचुरली एस्पिरेटेड चार-सिलेंडर इंजन है जो 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 17.7 किमी/लीटर माइलेज देता है, वहीं सीवीटी गियरबॉक्स के साथ इंधन की खपत 18.45 किमी/लीटर हो जाती है. 1-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो इंजन सामान्य तौर पर 7-स्पीड ऑटोमैटिक डुअल-कलच ट्रांसमिशन के साथ आता है जो 19.2 किमी/लीटर माइलेज देता है. कार का 1.5-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 21.3 किमी/लीटर फ्यूल इकोनॉमी देता है, वहीं मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ डीजल इंजन सबसे ज़्यादा किफायती है और 25 किमी प्रति लीटर इंधन खपत पर चलता है.
एक्सटीरियर की बात करें तो ह्यून्दे इंडिया ने नई 2020 वर्ना के साथ नई सिग्नेचर स्टाइल कास्केडिंग क्रोम ग्रिल दी है जो एलईडी हैडलैंप्स और इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ आई है. कार में नया बंपर, नए डायमंड कट अलॉय व्हील्स, नए ओआरवीएम, सिल्वर डोर हैंडल्स, बदले हुए एलईडी टेललैंप्स, नया पिछला बंपर और दोबारा डिज़ाइन की गई बूट लिड दी गई है. कार के केबिन में कलर टीएफटी वाला डिजिटल क्लस्टर, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, अगली वेंटिलेटेड सीट्स, स्मार्ट ट्रंक, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, वायरलेस फोन चार्जर, ईको कोटिंग, रियर यूएसबी चार्जर, स्लाइडिंग फ्रंट सेंटर कंसोल आर्करेस्ट के साथ स्टोरेज, सीट हाईट अडजेस्टर, इलैक्ट्रिक सनरूफ और आर्केमिस प्रिमियम साउंड सिस्टम जैसे कई और फीचर्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : ह्यून्दे ने भारत में नई SUV के लिए हासिल किया एल्काज़ार नाम का ट्रेडमार्क
तकनीकी रूप से नई ह्यून्दे वर्ना को तीन इंजन विकल्पों में लॉन्च किया गया है जिनमें 1.5-लीटर एमपीआई पेट्रोल, 1.0-लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल और 1.5-लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन शामिल हैं. कार के दोनों पेट्रोल इंजन क्रमशः 113 बीएचपी पावर के साथ 144 एनएम पीक टॉर्क और 118 बीएचपी पावर के साथ 172 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करते हैं. दूसरी ओर कार में लगा डीजल इंजन 113 बीएचपी पावर और 250 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कार के 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ सामान्य तौर पर 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है और आईवीटी 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प में उपलब्ध है. कार का टर्बो पेट्रोल मॉडल 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ आया है.