2020 स्कोडा रैपिड TSI ऑटोमैटिक भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 7.49 लाख
हाइलाइट्स
स्कोडा ऑटो इंडिया ने रैपिड TSI ऑटोमैटिक वेरिएंट देश में लॉन्च कर दिया है जिसकी भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 7.49 लाख रुपए रखी गई है. टॉप मॉडल के लिए ये कीमत रु 13.29 लाख तक जाती है. स्कोडा रैपिड के बीएस6 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन को अब नए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया गया है. कंपनी ने नए ऑटोमैटिक वर्जन को 5 वेरिएंट्स - राइडर प्लस, एंबिशन, ओनिक्स, स्टाइल और मॉन्टी कार्लो में पेश किया है. स्कोडा ऑटो इंडिया ने पिछले महीने से इस कार के लिए बुकिंग्स शुरू कर दी हैं. जिन ग्राहकों ने इस कार को बुक किया है उन्हें 18 सितंबर 2020 यानी कल से इसकी डिलिवरी मिलना शुरू हो जाएगी.
2020 स्कोडा रैपिड TSI ऑटोमैटिक के सभी फीचर्स इसके मैन्युअल वेरिएंट से लिए गए हैं. इनमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, अगले और पिछले फॉग लाइट्स और 16-इंच अलॉय व्हील्स आते हैं. कार के केबिन में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और मिरर लिंक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ऐसे ही कई और फीचर्स दिए गए हैं. सुरक्षा की बात करें तो स्कोडा रैपिड ऑटोमैटिक के साथ डुअल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, हाई स्पीड अलर्ट और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : भारत में बिका फोक्सवैगन टी-रॉक SUV का पहला बैच, कंपनी ने बंद की बुकिंग
स्कोडा ऑटो इंडिया ने नई रैपिड TSI ऑटोमैटिक के साथ मैन्युअल वर्जन वाला 1.0-लीटर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 108 बीएचपी पावर और 175 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है. स्कोडा का दावा है कि कार का ये वेरिएंट एक लीटर पेट्रोल में 16.24 किमी चलता है. बता दें कि मैन्युअल के मुकाबले ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत लगभग रु 1.50 लाख अधिक है. भारतीय बाज़ार में कार का मुकाबला मारुति सुज़ुकी सिआज़, ह्यून्दे वर्ना, नई जनरेशन होंडा सिटी और सैगमेंट की ऐसी ही बाकी कॉम्पैक्ट सेडान से होने वाला है.