carandbike logo

2020 स्कोडा रैपिड TSI ऑटोमैटिक भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 7.49 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2020 Skoda Rapid TSI Automatic Launched In India
स्कोडा रैपिड के BS6 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन को अब नए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया गया है. जानें कार के टॉप मॉडल की कीमत?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 17, 2020

हाइलाइट्स

    स्कोडा ऑटो इंडिया ने रैपिड TSI ऑटोमैटिक वेरिएंट देश में लॉन्च कर दिया है जिसकी भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 7.49 लाख रुपए रखी गई है. टॉप मॉडल के लिए ये कीमत रु 13.29 लाख तक जाती है. स्कोडा रैपिड के बीएस6 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन को अब नए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया गया है. कंपनी ने नए ऑटोमैटिक वर्जन को 5 वेरिएंट्स - राइडर प्लस, एंबिशन, ओनिक्स, स्टाइल और मॉन्टी कार्लो में पेश किया है. स्कोडा ऑटो इंडिया ने पिछले महीने से इस कार के लिए बुकिंग्स शुरू कर दी हैं. जिन ग्राहकों ने इस कार को बुक किया है उन्हें 18 सितंबर 2020 यानी कल से इसकी डिलिवरी मिलना शुरू हो जाएगी.

    8rpaoor48-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और मिरर लिंक

    2020 स्कोडा रैपिड TSI ऑटोमैटिक के सभी फीचर्स इसके मैन्युअल वेरिएंट से लिए गए हैं. इनमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, अगले और पिछले फॉग लाइट्स और 16-इंच अलॉय व्हील्स आते हैं. कार के केबिन में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और मिरर लिंक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ऐसे ही कई और फीचर्स दिए गए हैं. सुरक्षा की बात करें तो स्कोडा रैपिड ऑटोमैटिक के साथ डुअल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, हाई स्पीड अलर्ट और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : भारत में बिका फोक्सवैगन टी-रॉक SUV का पहला बैच, कंपनी ने बंद की बुकिंग

    6bqp1k1oस्कोडा ऑटो इंडिया ने पिछले महीने से इस कार के लिए बुकिंग्स शुरू कर दी हैं

    स्कोडा ऑटो इंडिया ने नई रैपिड TSI ऑटोमैटिक के साथ मैन्युअल वर्जन वाला 1.0-लीटर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 108 बीएचपी पावर और 175 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है. स्कोडा का दावा है कि कार का ये वेरिएंट एक लीटर पेट्रोल में 16.24 किमी चलता है. बता दें कि मैन्युअल के मुकाबले ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत लगभग रु 1.50 लाख अधिक है. भारतीय बाज़ार में कार का मुकाबला मारुति सुज़ुकी सिआज़, ह्यून्दे वर्ना, नई जनरेशन होंडा सिटी और सैगमेंट की ऐसी ही बाकी कॉम्पैक्ट सेडान से होने वाला है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल