2021 बजाज प्लैटिना 100 इलेक्ट्रिक स्टार्ट भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 53,920
हाइलाइट्स
बजाज ऑटो ने प्लैटिना 100 इलेक्ट्रिक स्टार्ट को अपडेट करके भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है. नई 2021 प्लैटिना की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 53,920 रखी गई है और इस कीमत के साथ बाज़ार की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्टार्ट बाइक बनी हुई है. मोटरसाइकिल के इलेक्ट्रिक स्टार्ट मॉडल के साथ नए फीचर्स दिए गए हैं जिनमें स्प्रिंग-इन-स्प्रिंग सस्पेंशन, ट्यूबलेस टायर्स आदि शामिल हैं. दो-पहिया निर्माता ने प्लैटिना 100 के किक-स्टार्ट मॉडल को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था और इसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 51,667 तय की गई थी.
नई बजाज प्लैटिना 100 ईएस को ताज़ा लुक देने के लिए नए रियर व्यू मिरर्स दिए गए हैं. बाइक अब दो नए रंगें - कॉकटेल वाइन रैड और इबोनी ब्लैक के साथ सिल्वर डीकल्स में उपलब्ध है. देशभर में बजाज डीलरशिप पर मोटरसइकिल की बुकिंग शुरू हो चुकी है. नए फीचर्स के अलावा 20 मिमी लंबे अगले और पिछले सस्पेंशन, लंबी सीट, एलईडी डीआरएल हैडलैंप और चौड़े रबर फुटपैग्स जैसे कई और फीचर्स दिए गए हैं. नई बाइक के अगले और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक्स के साथ सीबीएस दिया है.
ये भी पढ़ें : दो-पहिया बिक्री फरवरी 2021: दमदार निर्यात ने बढ़ाई बजाज ऑटो की बिक्री
बजाज ऑटो ने नई प्लैटिना 100 ईएस के साथ बीएस6 मानकों वाला 102 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एसओएचसी, एयर-कूल्ड इंजन दिया है. डीटीएस-आई तकनीक वाला यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 7.77 बीएचपी ताकत और 5,500 आरपीएम पर 8.3 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. कंपनी ने इस इंजन को 4-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स से लैस किया है. दावा है कि नई प्लैटिना 100 ईएस की अधिकतम रफ्तार 90 किमी/घंटा है.