carandbike logo

2021 बीएमडब्ल्यू एफ 900 आर फोर्स लिमिटेड एडिशन पेश किया गया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2021 BMW F 900 R Force Limited Edition Unveiled
बीएमडब्लू मोटरराड ने बीएमडब्लू एफ 900 आर फोर्स एडिशन पर से पर्दा हटा दिया है जो केवल फ्रांसीसी बाज़ार के लिए बनी है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 23, 2021

हाइलाइट्स

    साल 2019 में बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने पहली बार एफ 900 आर नेकेड मिडिलवेट स्पोर्टबाइक को दिखाया था, जिसने वैश्विक स्तर पर ब्रांड के काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. मोटरसाइकिल भारत में भी बिक्री पर है और 2021 कारएंडबाइक पुरस्कारों में दावोदारों में से एक थी. अब बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने एफ 900 आर का एक स्पेशल एडिशन मॉडल लॉन्च किया है. केवल फ्रांसीसी बाजार के लिए बने इस मॉडल को एफ 900 आर फोर्स कहा गया है. मोटरसाइकिल को लियोन टू-व्हीलर शो में दिखाया किया गया था और कंपनी का कहना है कि इसकी केवल 300 इकाइयों का ही निर्माण किया जाएगा जो सिर्फ फ्रांस में ही बिक्री पर जाएंगी.

    qhaslfpg

    बाइक में पहले जैसा ही 895 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है जो 47 बीएचपी बनाता है.  

    F 900 R फोर्स विमानन उद्योग से प्रेरित है और इसे फ्लोरोसेंट पीली धारियों वाली एक सुंदर सैन मैरिनो ब्लू मेटैलिक रंग योजना मिली है. बाइक में एक नई फ्लाईस्क्रीन, पिलियन सीट के लिए काउल, फ्लोरोसेंट पाइपिंग और काले अलॉय व्हील्स के साथ 'एफ 900 आर फोर्स' डिकल्स भी हैं. बाइक में पहले जैसा ही 895 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है, लेकिन यह A2 प्रतिबंध किट के साथ आता है, जिसका अर्थ है कि 93 बीएचपी से काफी कम 47 बीएचपी ही बनता है वो भी मालिक के राइडिंग कोर्स पूरा कर लेने के बाद.

    ये भी पढ़ें: BMW M 1000 RR भारत में की गई लॉन्च, 3.1 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा स्पीड

    8ef9tuh8

    बाइक को फ्लोरोसेंट पीली धारियों वाली एक सुंदर सैन मैरिनो ब्लू मेटैलिक रंग योजना मिली है.  

    इच्छुक ग्राहक तेज़-शिफ्टर का विकल्प भी चुन सकते हैं जबकि अन्य फीचर पहले जैसे ही हैं. इनमें 6.5 इंच की टीएफटी स्क्रीन, फुल एलईडी लाइटिंग, आगे यूएसडी फोर्क्स और पीछे प्रीलोड / रिबाउंड एडजस्टेबल मोनोशॉक शामिल हैं. मोटरसाइकिल की कीमत 9,790 यूरो या रु 8.89 लाख है, जो नियमित मॉडल से लगभग 900 यूरो अधिक है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल