लॉगिन

आगामी BMW F 450 GS भारत में टैस्टिंग के दौरान दिखी

बीएमडब्ल्यू ने एफ 450 जीएस कॉन्सेप्ट को पहली बार 2024 EICMA ट्रेड शो के दौरान प्रदर्शित किया था, इससे पहले इसे जनवरी में भारत मोबिलिटी एक्सपो में भारत में प्रदर्शित किया गया था.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 7, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    अगर आप बीएमडब्ल्यू F 450 GS कॉन्सेप्ट बाइक के बारे में जानते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. भारत में कर्नाटक में इस प्रोडक्शन मोटरसाइकिल का एक टैस्टिंग मॉडल देखा गया. हालाँकि मोटरसाइकिल को बहुत ज़्यादा छुपाया गया था, जिससे ज़्यादातर डिटेल्स छिप गईं, लेकिन इसका ओवरऑल शेप और इंजन हेड से निकलने वाले दो एग्जॉस्ट पाइप इसकी पहचान की पुष्टि करते हैं.

     

    यह भी पढ़ें: नई बीएमडब्ल्यू R 1300 RS हुई पेश

    BMW F 450 GS spied test launch india carandbike edited 2

    F 450 GS का परीक्षण मॉडल टैस्टिंग के शुरुआती चरण  में है क्योंकि कॉन्सेप्ट बाइक की तुलना में एग्जॉस्ट मफलर कम ऊंचाई पर लगा था और इसमें सैडल बैग और एक टॉप बॉक्स भी था जो संभवतः डेटा लॉगिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक मशीनरी को रखने के लिए होता है. जबकि स्पाई शॉट्स वाली तस्वीरों में मोटरसाइकिल की केवल स्थिर तस्वीरें शामिल हैं, राइडर और पीछे बैठे व्यक्ति को देखते हुए, यह कुल मिलाकर काफी आरामदायक सवारी का रुख लगता है और यही बात पीछे बैठे व्यक्ति पर भी लागू होती है.

    BMW F 450 GS spied test launch india carandbike edited 3

    जबकि बीएमडब्ल्यू ने कॉन्सेप्ट बाइक के पहले पेश करते समय बताया था कि वे F 450 GS के प्रोडक्शन वैरिएंट को कॉन्सेप्ट बाइक के जितना संभव हो सके उतना करीब रखने की कोशिश करेंगे, और प्रोडक्शन बाइक जिस तरह से आकार ले रही है, उसे देखते हुए यह मान लेना सुरक्षित है कि BMW ने अपनी बात पर कायम रहते हुए यह किया है. हालाँकि, वायर-स्पोक व्हील्स वाले कॉन्सेप्ट की तुलना में, टैस्टिंग मूल को अलॉय व्हील्स से लैस किया गया था, जिसे संभवतः मोटरसाइकिल के रोड-बायस्ड वैरिएंट के रूप में पेश किया जाएगा. सेटअप 19/17-इंच व्हील सेटअप है जिसमें डुअल परपज़ वाले टायर थ्रेड पैटर्न हैं.

    इसके अलावा, F 450 GS में विंडस्क्रीन के पीछे एक बड़ा रंगीन डिस्प्ले होगा. साइकिल पार्ट्स के लिए, मोटरसाइकिल एडजस्टेबिलिटी के साथ लंबी यात्रा सस्पेंशन और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक के साथ आएगी. BMW F 450 GS को पॉवर देने के लिए एक बिल्कुल नया पैरेलल-ट्विन मिल होगा, जो BMW के अनुसार लगभग 48 bhp की अधिकतम शक्ति बनाने की उम्मीद है. यह मोटर अपनी तरह की पहली होगी और इसमें एक अलग इग्निशन ऑफसेट भी होगा जिसके परिणामस्वरूप उच्च रेविंग प्रकृति और चरित्र होगा.

     

    उम्मीद है कि बीएमडब्ल्यू 2025 की तीसरी तिमाही में एफ 450 जीएस लॉन्च करेगी और उसके बाद त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी.

     

    तस्वीर सूत्र

     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें