carandbike logo

2021 BMW X1 20i टैक एडिशन भारत में किया गया लॉन्च, कीमत Rs. 43 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2021 BMW X1 20i Tech Edition Launched In India Priced at 43 Lakh Rupees
X1 टैक एडिशन 2 रंगों - एल्पाइन व्हाइट, फाइटॉनिक ब्लू में उपलब्ध है, वहीं इसके इंटीरियर को ऑएस्टर ब्लैक अपहोल्स्ट्री मिली है. जानें कितनी दमदार है कार?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 16, 2021

हाइलाइट्स

    BMW इंडिया ने X1 20i टैक एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 43 लाख रुपए रखी गई है. X1 टैक एडिशन दो रंगों - एल्पाइन व्हाइट और फाइटॉनिक ब्लू में उपलब्ध है, वहीं इसके इंटीरियर को ऑएस्टर ब्लैक अपहोल्स्ट्री से ढंका गया है. एक्स रेन्ज की यह सबसे सस्ती एसयूवी है जिसके स्पेशल एडिशन मॉडल को कई सोर आधुनिक फीचर्स के साथ पेश किया गया है. BMW X1 टैक एडिशन में बड़े आकार का 10.25-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन शामिल है जो सामान्य मॉडल में 8.8-इंच स्क्रीन में आता है. हालांकि मुकाबले में मौजूद कारों की तुलना में यह स्क्रीन कुछ छोटा है.

    1oc34h4sइसमें बड़े आकार का 10.25-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन शामिल है

    BMW India ने नया हेड्स-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग और 205 वाट का नया हाई-फाई साउंड सिस्टम X1 टैक एडिशन को दिया है. कार के बाहरी हिस्से में नए 18-इंच अलॉय व्हील्स के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है. BMW सीमित संख्या X1 टैक एडिशन बेचेगी और कार को कंपनी की वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है. स्पेशल एडिशन में सामान्य मॉडल से लिए गए डैशबोर्ड, ऐनालॉग इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं. फीचर्स पर नज़र डालें तो कार में पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग के साथ 6 रंग, इलेक्ट्रिक अडजस्ट होने वाली मैमोरी फंक्शन वाली सीट्स, पिछले हिस्से में रिक्लाइनर सीट्स के साथ आर्मरेस्ट, ऐप्पल कारप्ले जैसे फचर्स शामिल हैं.

    ये भी पढ़ें : 2022 बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ कूपे की तस्वीर ऑनलाइन लीक हुई

    सुरक्षा की बात करें तो 6 एयरबैग्स, अटेंटिवनेस असिस्टेंस, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड जैसे कई फीचर्स स्पेशल एडिशन को मिले हैं. दिखने में कार सामान्य मॉडल जैसी ही है जिसमें किडनी ग्रिल, पतले स्वैप्टबैक एलईडी हैडलैंप्स और 18-इंच अलॉय व्हील्स शामिल हैं. BMW X1 टैक एडिशन में 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिला है जो 189 बीएचपी और 280 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है. यह इंजन 7-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक सस्पेंशन के साथ आता हैं. कार में स्टीयरिंग व्हील पर लगा पैडल शिफ्टर और लॉन्च कंट्रोल भी दिया गया है. कंपनी ने स्पेशल एडिशन सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल