carandbike logo

जीप कम्पस फेसलिफ्ट SUV भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 16.99 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2021 Jeep Compass Facelift Launched In India Prices Start From 16 Lakh 49 Thousand Rupees
जीप कम्पस फेसलिफ्ट को 4 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है और इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत रु 24.49 लाख तक जाती है. जानें कितनी बदली SUV?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 27, 2021

हाइलाइट्स

    जीप इंडिया ने कम्पस SUV का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 16.99 लाख रखी गई है. नई जीप कम्पस फेसलिफ्ट को 4 वेरिएंट्स - स्पोर्ट, लॉन्गटिट्यूड, लिमिटेड और नए टॉप मॉडल एस में पेश किया है और इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत रु 24.49 लाख तक जाती है. तो जहां दिखने में यह SUV बहुत कुछ पहले जैसी दिख रही है, वहीं इसके केबिन और फीचर्स में कंपनी ने बड़े बदलाव किए हैं. 2021 जीप कम्पस फेसलिफ्ट के बाहरी हिस्से में मामूली बदलाव किए गए हैं, यहां मौजूदा मॉडल और आगामी मॉडल में अंतर समझने के लिए बारीकी से नज़र जमानी होगी.

    979oqql8कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि पुरानी कम्पस को फेसलिफ्ट मॉडल के साथ बेचा जाएगा या नहीं

    SUV के साथ नए रंगों के विकल्प, मामूली कॉस्मैटिक बदलाव, बदली हुई 7-स्लैट ग्रिल, नए पूरी तरह एलईडी हैडलाइट्स, नए अलॉय व्हील्स और नए एलईडी टेललाइट्स दिए गए हैं. अगले और पिछले बंपर में बदलाव किया गया है और इसमें चौड़े हनीकॉम्ब मेश एयरडैम लगाए गए हैं. जीप कम्पस फेसलिफ्ट के केबिन में नया डैशबोर्ड दिया गया है जो बड़े आकार के 10.1-इंच टचस्क्रीन के साथ आया है. कार में बेहतर अपहोल्स्ट्री दी गई है और इसका स्टीयरिंग व्हील भी नया है, इसके अलावा अपडेटेड इंस्ट्रमेंट पैनल भी दिया गया है. सेंट्रल कंसोल की स्टोरेज क्षमता को भी बढ़ाया गया है.

    kcmmga1SUV के केबिन और फीचर्स में कंपनी ने बड़े बदलाव किए हैं

    फीचर्स में हुआ सबसे बड़ा बदलाव नया और बड़े आकार का 10.1-इंच टचस्क्रीन यूनिट है जो नए 10-इंच एचडी इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर डिस्प्ले के साथ आता है. यह एफसीए की नई यूकनेक्ट 5 तकनीक पर आधारित है जो एंड्रॉइड पर काम करता है. ऐसे में इसे कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं जिनमें वॉइस कमांड असिस्ट और ओवर-दी-एयर अपडेट्स मिलते हैं और SUV ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स के साथ आती है. पहले की तरह कम्पस फेसलिफ्ट के साथ 7 एयरबैग्स, एबीएस और ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ब्रेक असिस्ट, टेरेन मोड्स, हिल असिस्ट और हिल डीसेंट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : बिल्कुल नई टाटा सफारी पहली बार दुनिया के सामने की गई पेश

    2021 जीप कम्पस फेसलिफ्ट के साथ पहले जैसे बीएस6 इंजन दिए जाएंगे जिनमें मल्टी-एयर पेट्रोल और मल्टी-जेट डीजल इंजन शामिल है. 1.4-लीटर, चार-सिलेंडर, मल्टी-एयर पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल या 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प दिए गए हैं. 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, मल्टी-जेट डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है. नई जीप कम्पस फेसलिफ्ट का भारतीय बाज़ार में मुकाबला फोक्सवैगन टी-रॉक, स्कोडा कारोक, 2020 टाटा हैरियर और एमजी हैक्टर फेसलिफ्ट जैसी कारों से होने वाला है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय जीप मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल