2021 स्कोडा ऑक्टाविया RS के प्लग-इन हाईब्रिड वेरिएंट से कंपनी ने हटाया पर्दा
हाइलाइट्स
स्कोडा ऑटो ने ग्लोबल डेब्यू से पहले आखिरकार स्पोर्टी और दमदार ऑक्टाविया RS से पर्दा हटा लिया है. इस कार की झलक हम पहले भी देख चुके हैं जब कंपनी ने ऑक्टाविया RS आईवी के प्लग-इन हाईब्रिड वर्जन से पर्दा हटाया था. हालांकि अब कंपनी ने परफॉर्मेंस के लिहाज़ से दमदार चौथी स्कोडा ऑक्टाविया पेश कर दी है. सामान्य मॉडल के जैसे RS को दोनों सेडान और एस्टेट बॉडीस्टाइल में पेश किया जाएगा. जहां इस कार को अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में इसी साल लॉन्च किया जाएगा, वहीं भारतीय बाज़ार में इसे 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है जिसके लिए अभी सिर्फ अनुमान ही लगाया जा सकता है.
2021 स्कोडा ऑक्टाविया RS रेन्ज के साथ तीन इंजन विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं जिनमें 2.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन, 2.0-लीटर टीडीआई डीजल इंजन और प्लग-इन हाईब्रिड वर्जन वाला 1.4-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन के साथ 180 किवा इलैक्ट्रिक मोटर के विकल्प शामिल हैं. 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड टीएसआई इंजन 241 bhp पावर और 370 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसे 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. 2.0-लीटर डीजल इंजन 197 bhp पावर और 400 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसे सिर्फ 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है, वहीं विकल्प में रूप में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है.
कार का प्लग-इन हाईब्रिड 1.4-लीटर टीएसआई इंजन 114 bhp पावर और 330 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, इसके अलावा इलैक्ट्रिक मोटर के साथ इंजन का कुल पावर 241 bhp और 400 Nm टॉर्क तक पहुंच जाता है. भारतीय स्पेसिफिकेशन वाली स्कोडा ऑक्टाविया RS के साथ टर्बोचार्ज्ड 2.0-लीटर टीएसआई इंजन दिया जाएगा जो 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा. कार के साथ ब्लैक फिनिश वाली सिग्नेचर बटरफ्लाय ग्रिल, LED हैडलैंप्स, स्पोर्टी बंपर के साथ बड़े इंटेक्स और LED फॉगलैंप्स, ब्लैक ओआरवीएम, ट्रंक स्पॉइलर और रियर बंपर दिया गया है जो कार को और भी ज़्यादा स्पोर्टी और आकर्षक बनाते हैं.
ये भी पढ़ें : स्कोडा रैपिड 1.0 TSI का ऑटोमैटिक वेरिएंट सितंबर 2020 में भारत में होगा लॉन्च
स्कोडा ऑटो नई ऑक्टाविया RS के साथ सामान्य तौर पर 18-इंच आलॉय व्हील्स और वैकल्पिक रूप से 19-इंच अलॉय व्हील्स देगी और इन दोनों के साथ रैड ब्रेक कैलिपर्स दिए जाएंगे. पिछले हिस्से में स्मोक्ड LED टेललैंप्स दिए गए हैं. कार के केबिन को ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है जिसमें अटलांटा लैदर के साथ रैड ऐक्सेंट, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील्स शामिल हैं. कार में सामान्य तौर पर वर्चुअल कॉकपिट इंस्ट्रुमेंट पेनल मिला है जो अलग से स्पोर्ट लेआउट, सामान्य रूप से मिले ड्राइविंग मोड के साथ आता है, इसमें नया RS मोड भी शामिल है. ऑक्टाविया RS के साथ नया कोलिज़न-अवॉइडेंस असिस्ट, टर्न असिस्ट और एक्ज़िट वॉर्निंग के साथ लोकल ट्रैफिक वॉर्निंग भी दी गई है.