carandbike logo

2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर के वेरिएंट्स की जानकारी ऑनलाइन लीक हुई

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2021 Toyota Fortuner Variants Details Leaked Online Ahead Of Launch
2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर 10 वेरिएंट्स में लॉन्च होगी जिसमें टू-व्हील-ड्राइव (2WD) और फोर-व्हील-ड्राइव (4WD), 9 बॉडी कलर विकल्प और तीन इंटीरियर कलर ट्रिम्स शामिल हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 25, 2020

हाइलाइट्स

    नई टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट अगले महीने भारत में बिक्री के लिए तैयार है और इसके लॉन्च से पहले इसके वेरिएंट्स की जानकारी ऑनलाइन सामने आई है. 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर 2-व्हील-ड्राइव (2WD) और 4-व्हील-ड्राइव (4WD), 9 बॉडी कलर और तीन इंटीरियर कलर ट्रिम्स सहित 10 वेरिएंट में उपलब्ध होगी. टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर बेस ट्रिम और मिड ट्रिम को 2WD वर्जन के रूप में पेश किया जाएगा जबकि सिग्मा कार का 4WD वेरिएंट हैं. इसके अंदर और बाहर कई बदलाव देखने को मिलेंगे.

    dst6v1c8

    कार के 9 बॉडी कलर और तीन इंटीरियर कलर ट्रिम्स सहित 10 वेरिएंट.  

    नई टोयोटा फॉर्च्यूनर पर इंजन पहले जैसे ही हैं, लेकिन ताकत के आंकड़ों थोड़ा बेहतर हो गए हैं. कार का 2.7-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन अब 164 बीएचपी और 245 एनएम पीक टॉर्क बनाता है और पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या छह-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा. 2.8-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन अब 201 बीएचपी और 500 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इस एक को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

    यह भी पढ़ें: टोयोटा अर्बन क्रूज़र रिव्यु: कितनी अलग है सबकॉम्पैक्ट एसयूवी

    5eu2b1ko

    कार के अंदर और बाहर कई बदलाव देखने को मिलेंगे. 

    बाहर से देखें तो कार में नई ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ पहले से पतली एलईडी प्रोजेक्टर बीम हेडलाइट्स, बड़ी फॉग लैंप हाउसिंग के साथ नया फ्रंट बम्पर और नई सिल्वर स्किड प्लेट शामिल है. साथ ही मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स और नए शीशे भी मिलेंगे और पीछे की तरफ नई एलईडी टेल लाइट्स भी हैं. कैबिन में Apple CarPlay और Android Auto के साथ एक नया 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है. इसका अलावा वायरलेस फोन चार्जर, 9-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम, 360 डिग्री व्यू कैमरा, सात एयरबैग और क्रूज कंट्रोल भी दिए जाने की संभावना है.

    सूत्र: रशलेन

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल