carandbike logo

2021 फोक्सवैगन पोलो की ताज़ा झलक जारी, 22 अप्रैल को दुनिया के सामने पेश होगी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2021 Volkswagen Polo Teased World Debut In April
भारत में भी पोलो को काफी पसंद किया जाता रहा है और बहुत से लोग हैं जो कंपनी से लगातार भारत में इस कार के लॉन्च की जानकारी ले रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 20, 2021

हाइलाइट्स

    फोक्सवैगन जल्द ही बिल्कुल नई पोलो पेश करने वाली है और वैश्विक स्तर पर कार से 22 अप्रैल 2021 को पर्दा हटाया जाएगा. सन 1975 से पोलो छोटी कारों के सेगमेंट का महत्वपूर्ण हिस्सा बनी हुई है और अपनी श्रेणी में दुनिया की सबसे सफल कारों में एक है. इस बात का सबूत भी हमरे पास है, वो यह कि अब तक दुनियाभर में फोक्सवैगन पोलो की 1 करोड़ 80 लाख यूनिट बेची जा चुकी हैं. नई पोलो के साथ फोक्सवैगन के इस उत्पाद को बाज़ार में 45 साल से ज़्यादा समय हो जाएगा. भारत में भी पोलो को काफी पसंद किया जाता रहा है और बहुत से लोग हैं जो कंपनी से लगातार भारत में इस कार के लॉन्च की जानकारी ले रहे हैं.

    1pf819o2017 में नई जनरेशन पोलो पेश की गई थी लेकिन भारत में इसे लॉन्च नहीं किया गया

    फोक्सवैगन फिलहाल भारत में बने उत्पादों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है, ऐसे में हमें नहीं लगता कि साल 2021 में यह कार भारत में लॉन्च की जाने वाली है. हमें यह भी नहीं पता कि कंपनी नई कार को भारत में लॉन्च करेगी भी या नहीं, लेकिन हम इसके भारत में लॉन्च होने की उम्मीद कर रहे हैं. फिलहाल फोक्सवैगन ने पोलो की टीज़र इमेज के अलावा कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है, यहां हमें कम से कम कार के हैडलैंप क्लस्टर की झलक ज़रूर दिखाई दी है.

    ये भी पढ़ें : फोक्सवैगन बीटल से बहुत कुछ मिलती है ग्रेट वॉल मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक कार

    फोक्सवैगन पोलो की ताज़ा झलक में एलईडी हैडलैंप्स के साथ नई लाइट की पट्टी दिखी है जो अगली ग्रिल से जुड़ी हुई है और कार को बेहतर लुक दे रही है. कंपनी इस कार की जानकारी कुछ समय बाद सामने लाएगी, लेकिन हम यह जानने के लिए आतुर है कि दिखने में बिल्कुल नई पोलो कैसी होगी. फोक्सवैगन ने वादा किया है कि नई पोलो के साथ नई तकनीक दी जाएगी और इसकी जानकारी के लिए हमें थोड़ा और इंतज़ार करना होगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल