carandbike logo

टोयोटा ने भारत में हायलक्स की बुकिंग कुछ समय के लिए रोकी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
टोयोटा ने जनवरी 2022 में 7,328 वाहनों की बिक्री के साथ 34% की गिरावट दर्ज की
टोयोटा ने घोषणा की कि है भारत में हायलक्स को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के कारण, कंपनी को देश में पिकअप ट्रक की बुकिंग अस्थायी रूप से रोकनी पड़ी है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 3, 2022

हाइलाइट्स

    टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने इस साल जनवरी में भारत में हायलक्स  पिक-अप को पेश किया और जबकि हम कार की कीमत जानने के लिए काफी उत्सुक थे, टोयोटा ने उस जानकारी को गुप्त रखा. हालांकि, कंपनी ने वाहन के लिए बुकिंग शुरु कर दी थी और कार ने लोगों का बहुत ध्यान आकर्षित किया. अब टोयोटा ने घोषणा की है कि भारत में हायलक्स को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के कारण, कंपनी को देश में पिकअप ट्रक की बुकिंग अस्थायी रूप से रोकनी पड़ी है.

    gdo1kthg

    कार निर्माता ने हायलक्स को केवल 4x4 वेरिएंट में पेश किया है.

    कंपनी ने एक बयान में कहा, "हम अपने लॉन्च के बाद से हायलक्स को ग्राहकों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से खुश हैं. हालांकि, हमारी सप्लाय को प्रभावित करने वाले विभिन्न कारणों को देखते हुए, हम कार की बढ़ी हुई मांग को पूरा करने में असमर्थ हैं. इस प्रकार, हम अपने ग्राहकों को किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए हमें खेद के साथ हायलक्स की बुकिंग अस्थायी रुप से रोकनी पड़ रही है."

    यह भी पढ़ें: टोयोटा ने जनवरी 2022 में 7,328 वाहनों की बिक्री के साथ 34% की गिरावट दर्ज की

    हालाँकि, टोयोटा ने देश में हायलक्स को मिली बुकिंग की संख्या के बारे में कोई संकेत नहीं दिया है. टोयोटा हायलक्स को केवल डबल-कैब मॉडल में पेश किया जाएगा और यह मौजूदा टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर के प्लेटफॉर्म पर बनी है. इसमें फॉर्च्यूनर का ही 2.8-लीटर, चार-सिलेंडर, डीजल इंजन लगा है जो मैनुअल वेरिएंट में 201 बीएचपी और 420 एनएम, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट में 500 एनएम बनाता है. कार निर्माता हायलक्स को केवल 4x4 वेरिएंट में पेश करेगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल