carandbike logo

2022 ऑडी ए8 एल की प्री-बुकिंग भारत में लॉन्च से पहले शुरू हुई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2022 Audi A8 L Pre-Bookings Begin In India Ahead Of Launch
कार में क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव के साथ बेहतर राइड क्वालिटी के लिए प्रेडिक्टिव एयर सस्पेंशन दिया गया है.

हाइलाइट्स

    जर्मनी की लग्ज़री कार कंपनी ऑडी ने भारत में 2022 ऑडी ए8 एल प्री-बुकिंग लेना शुरु कर दिया है. कार को रु 10 लाख की बुकिंग राशि के साथ कंपनी के किसी भी डीलर या वेबसाईट पर बुक किया जा सकता है. कंपनी की सबसे महंगी सेडान 3.0L पेट्रोल इंजन और 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम पर चलती है जो 336 बीएचपी और 540 एमएन बनाता है. कार में क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव के साथ बेहतर राइड क्वालिटी के लिए प्रेडिक्टिव एयर सस्पेंशन दिया गया है.

    359f2m38

    कंपनी की मानें तो ऑडी ए8 एल बेहतरीन लग्जरी, आराम और खूबियों से लैस है.

    कार में डिजिटल मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स की पेशकश भी की गई है. कंपनी की मानें तो ऑडी ए8 एल बेहतरीन लग्जरी, आराम और खूबियों से लैस है. नई ऑडी ए8 एल को कई कस्टमाइज़ेशन पैकेज के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें रिक्लाइनर के साथ रियर रिलैक्सेशन पैकेज, फुट मसाजर और कई अन्य स्टैंड-आउट फीचर्स शामिल हैं.

    यह भी पढ़ें: अदाकारा अदिति राव हैदरी ने खरीदी नई ऑडी Q7 एसयूवी

    ऑडी इंडिया के प्रमुख श्री बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, "आज, हम अपनी प्रमुख सेडान - नई ऑडी ए8 एल के लिए बुकिंग शुरू करते हैं. ऑडी ए8 एल का भारत में कई प्रशंसक हैं और हमें विश्वास है कि यह खूबसूरत सेडान अपना मजबूत प्रदर्शन जारी रखेगी. नई ऑडी ए8 एल के साथ, हम अपने लाइन-अप में प्रमुख कारों पर अपना ध्यान दे रहे हैं, क्योंकि हम लगातार अच्छी मांग देख रहे हैं."
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल