carandbike logo

भारत में लॉन्च हुई 2022 ह्यून्दे वेन्यू फेसलिफ्ट, कीमत Rs. 7.53 लाख से शुरू

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2022 Hyundai Venue Facelift Launched In India Prices Start From Rs 7.53 Lakh
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता ह्यून्दे ने भारत में अपनी 2022 वेन्यू सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत कंपनी ने रु. 7.53 लाख एक्स- शोरूम से शुरू की है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जून 16, 2022

हाइलाइट्स

    2022 ह्यून्दे वेन्यू फेसलिफ्ट को आज भारत में बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया गया है, कंपनी ने नई वेन्यू के 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट को रु. 7.53 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया है, जबकि इसके 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन की कीमत, 9.99, 900  रखी गई हैं. बता दें कंपनी ने भारत में वेन्यू को साल 2019 में लॉन्च किया था और इसे 3 साल बाद पहली बार मिड-साइकिल अपडेट मिल रहा है. डिजाइन और स्टाइल में बदलाव के अलावा, सबकॉम्पैक्ट एसयूवी अब कई नए और अपडेटेड फीचर्स और तकनीक के साथ आती है, जैसे कि इसमें एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक सिस्टम के हिस्से के रूप में 60+ कनेक्टेड कार तकनीक, और बहुत कुछ देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं ग्राहक 25 एक्सटीरियर 19 इंटीरियर और 3 इलेक्ट्रिक कस्टमाइजेशन विकल्पों के साथ कार को और शानदार लुक दे सकते हैं. 

    2022 ह्यून्दे वेन्यू की शुरुआती कीमतें

    1.2 पेट्रोल (एमटी) 1.0 टर्बो (आईएमटी/डीसीटी) 1.5 डीज़ल (एमटी)
    E - ₹ 7,53,100 S(O) - ₹ 9,99,000 S+ - ₹ 9,99,000

    sgh1vsp8वेन्यू में 3 ड्राइविंग मोड मिलते हैं - नॉर्मल, इको और स्पोर्ट

    हम पहले से ही जानते हैं कि नई ह्यून्दे वेन्यू कैसी दिखती है, क्योंकि कंपनी ने हाल ही में एसयूवी की तस्वीरें जारी की थी, जिसमें इसके ग्रिल का डिज़ाइन और लाइटिंग पैटर्न देखने को मिला था, जो नई-पीढ़ी की टूसॉन के समान दिखता है, जबकि इसमें दो एलईडी टेललाइट्स को जोड़ने वाले इंफिनिटी एलईडी लाइट सिग्नेचर के साथ रियर सेक्शन और रियर बम्पर आइयोनिक5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर से प्रेरित हैं. कंपनी आइयोनिक5 और टूसॉन  इन दोनों ही मॉडलों को इस साल के अंत में भारत में लॉन्च कर सकती है. वापस 2022 वेन्यू पर आते हैं कंपनी नई वेन्यू को 7 रंगों- टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, डेनिम ब्लू, फैंटम ब्लैक, पोलर व्हाइट और फेयरी रेड में पेश कर रही है. फैंटम ब्लैक रूफ के साथ डुअल-टोन फेयरी रेड विकल्प भी मौजूद है. 

    यह भी पढ़ें: 2022 ह्यून्दे वेन्यू पर से पर्दा हटा, बुकिंग शुरु हुई

    69lckj9o2022 ह्यून्दे वेन्यू में नया इंटीरियर दिया गया है

    फीचर की बात करें तो नई ह्यून्दे वेन्यू को कई ड्राइव मोड्स - नॉर्मल, इको, स्पोर्ट के साथ भी अपडेट किया गया है. ब्लूलिंक से जुड़ी कार तकनीक में अब एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट और 2-स्टेप रियर रिक्लाइनिंग सीट सहित 60 से अधिक फीचर्स मिलते हैं.इसमें 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है. इसके अलावा कार में एक नया साउंड ऑफ नेचर फीचर भी मिलता है, यह एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट के साथ अब 10 क्षेत्रीय भाषाओं को समझने की क्षमता के साथ आती है. कार को छह वेरिएंट्स- E, S, S+, S(O), SX और SX(O) में पेश किया जाएगा. सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल एबीएस और ईबीडी जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं.

    9r8cth1c2022 ह्यून्दे वेन्यू फेसलिफ्ट में नई कनेक्टिंग एलईडी टेललाइट्स और नया बंपर मिलता है

    2022 वेन् के इंजन की बात करें तो इसे तीन इंजनों - 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाना जारी रहेगा. 1.2-लीटर पेट्रोल यूनिट केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है, जबकि 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल में 6-स्पीड iMT (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) और ऑटोमैटिक 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) दोनों का विकल्प मिलेगा. जहां तक ​​1.5-लीटर डीज़ल इंजन की बात है, यह मानक के रूप में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता रहेगा.

     

    f9ta004gवेन्यू में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के विकल्प मिलते हैं
    वेन्यू सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की टक्कर  मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, किआ सॉनेट, टाटा नेक्सॉन, रेनॉ काइगर, निसान मैग्नाइट और महिंद्रा एक्सयूवी 300 जैसी कारों से है.
    Calendar-icon

    Last Updated on June 16, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल