ह्यून्दे वेन्यू का HX5+ वैरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत रु.9.99 लाख

नया HX5+ वेरिएंट केवल मैनुअल ट्रांसमिशन वाले कप्पा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है. वहीं, HX4 वेरिएंट में अब ड्राइवर सीट की ऊंचाई एडजस्ट करने की सुविधा मिलती है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 2, 2026

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • एक ही इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध
  • HX5 की तुलना में अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं
  • HX4 ट्रिम में ड्राइवर सीट की ऊंचाई एडजेस्ट की सुविधा जोड़ी गई है

ह्यून्दे ने हाल ही में लॉन्च हुई वेन्यू लाइन-अप में एक नया वैरिएंट जोड़ा है. HX5+ नाम का यह नया वैरिएंट रु.9.99 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है और इसमें केवल एक ही इंजन विकल्प मिलता है - 1.2 लीटर काप्पा पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन.

 

यह भी पढ़ें: ह्यून्दे क्रेटा की बिक्री ने 2025 में 2 लाख की बिक्री का आंकड़ा पार किया

 

नया HX5+, HX5 (जिसकी कीमत रु.9.16 लाख है) की तुलना में निम्नलिखित अतिरिक्त फीचर्स देता है:

 

  • रूफ रेल्स
  • क्वाड बीम LED हेडलैंप
  • रियर विंडो सनशेड
  • स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर
  • ड्राइवर कंसोल आर्मरेस्ट स्टोरेज के साथ
  • रियर वाइपर और वॉशर
  • ड्राइवर पॉवर विंडो के साथ  ऑटो अप एंड डाउन सेफ्टी
Hyundai Venue 30

नए वैरिएंट के अलावा, HX4 वैरिएंट में एक नया फीचर जोड़ा गया है - ड्राइवर सीट की ऊंचाई एडजस्ट करने की सुविधा. लॉन्च होने के बाद से नई वेन्यू को 50,000 बुकिंग मिल चुकी हैं.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें