2022 मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी हुई लॉन्च, कीमत Rs. 6.58 लाख
हाइलाइट्स
मारुति सुजुकी इंडिया ने 2022 की शुरुआत नई सेलेरियो एस-सीएनजी के लॉन्च के साथ की है. कार को एक ही वेरिएंट यानि वीएक्सआई में पेश किया गया है जिसकी कीमत है ₹ 6.58 लाख (एक्स-शोरूम, भारत). नई सेलेरियो एस-सीएनजी देश में मारुति की छठी सीएनजी कार है और अपने के पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले यह ₹ 45,000 ज़्यादा महंगी है. कार के एस-सीएनजी वेरिएंट को नई पीढ़ी की सेलेरियो में देखे गए सभी बदलावों के साथ पेश किया गया है.
कार को एक ही वेरिएंट यानि वीएक्सआई में पेश किया गया है.
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “नई सेलेरियो एस-सीएनजी का लॉन्च हमें भारत में बड़े पैमाने पर हरे वाहनों को अपनाने की महत्वाकांक्षा के करीब ले जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि पिछली पीढ़ी की सेलेरियो में एस-सीएनजी मॉडल का कुल बिक्री में 30 प्रतिशत से अधिक का योगदान था. बिल्कुल-नई सेलेरियो एस-सीएनजी ग्राहकों को एक किफायती, सुरक्षित और बढ़िया प्रदर्शन वाला वाहन देगी."
यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ने सभी कारों की कीमतों में 1.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी की
2022 मारुति सुजुकी सेलेरियो एस-सीएनजी को फैक्ट्री-फिटेड किट मिला है जिसकी क्षमता 60 लीटर है. कंपनी का दावा है कि नई सेलेरियो सीएनजी 35.60 किमी प्रति किलो का माइलेज देती है. यह नए के10 पेट्रोल इंजन पर चलती है, जो 56 बीएचपी और 82.1 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. यह पेट्रोल मॉडल से लगभग 8 बीएचपी और 7 एनएम कम है. कार सही समय पर आई है क्योंकि टाटा मोटर्स इसी हफ्ते टियागो और टिगोर CNG लॉन्च करने जा रही है. इसके अलावा सेगमेंट में ह्यून्दे सैंट्रो सीएनजी भी मौजूद है.