2022 वर्ल्ड कार अवॉर्ड्सः अर्बन कार ऑफ दी ईयर के लिए चुनी गई रेनॉ काइगर
हाइलाइट्स
नामचीन वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स के 2022 संस्करण में वर्ल्ड अर्बन कार ऑफ दी ईयर के लिए भारत में बनी रेनॉ काइगर का चयन प्रतिभागियों में किया गया है. काइगर भारतीय बाज़ार में रेनॉ की पहली सबकॉम्पैक्ट SUV है और इसने बाज़ार में गर्मी लाना भी शुरू कर दिया है. यहां तक कि रेनॉ ने नेपाल और दक्षिण अफ्रीका में इसका निर्यात भी शुरू कर दिया है जहां इस आकार की कारों को काफी पसंद किया जाता है. भारत में रेनॉ काइगर फरवरी 2021 में लॉन्च की गई थी जिसे सीएफएफ-ए प्लस प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है. काइगर के साथ रेनॉ ट्राइबर और निसान मैग्नाइट दोनों से लिए गए पुर्ज़े लगाए गए हैं.
रेनॉ इंडिया ने काइगर के अंदर फीचर्स की भरमार दी है. इस मॉडल को 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और कई फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा कार में आपको आर्किमीस 3डी साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ और पिछले हिस्से में एसी वेंट्स के साथ 12-वोल्ट चार्जिंग स्लॉट दिए गए हैं. SUV के साथ डुअल-टोन थीम केबिन दिया गया है जो सीट्स और दरवाज़ों पर कपड़े की अपहोल्स्ट्री के साथ आता है. इसमें सामान रखने के लिए 405 लीटर जगह दी गई है. भारतीय बाज़ार में नई रेनॉ काइगर का मुकाबला मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र, टाटा नैक्सॉन, किआ सॉनेट और ह्यून्दे वेन्यू जैसी कारों से होने वाला है.
ये भी पढ़ें : 2022 वर्ल्ड कार अवॉर्डः फोक्सवैगन टाइगुन SUV 2 श्रेणियों के लिए चुनी गई
रेनॉ काइगर सबकॉम्पैक्ट SUV के साथ वही इंजन विकल्प दिए गए हैं जो निसान मैग्नाइट के साथ उपलब्ध मिले हैं. रेनॉ ने काइगर में 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 98 बीएचपी ताकत और 160 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है, इसके अलावा 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 71 बीएचपी ताकत और 96 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला इंजन भी दिया गया है. दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और विकल्प में आईएमटी के साथ सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है. नई काइगर के साथ तीन ड्राइविंग मोड्स - ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं जो सेगमेंट में पहली बार दिया गया फीचर है.