carandbike logo

2023 बजाज प्लेटिना 110 एबीएस भारत में लॉन्च हुई, कीमत Rs. 72,224

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2023 Bajaj Platina 110 ABS Launched In India; Priced At Rs. 72,224
प्लैटिना 110 सेगमेंट में एबीएस पाने वाली एकमात्र मोटरसाइकिल है और इसमें एलईडी डीआरएल और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 20, 2022

हाइलाइट्स

    बजाज ने भारत में 2023 प्लेटिना 110 एबीएस को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत रु 72,224 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. प्लैटिना 110 सेगमेंट में अकेली मोटरसाइकिल है जिसमें मौजूदा नियमों के साथ एबीएस दिया गया है. नियमो के हिसाब से 125 सीसी से कम दोपहिया वाहनों में कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम देने की ही आवश्यकता होती है. दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब बजाज ने प्लेटिना को एबीएस के साथ पेश किया है. कंपनी इससे पहले 2021 में ही ऐसा कर चुकी है.

    2021 में आई मोटरसाइकिल की तुलना में नई बाइक फीचर्स और डिजाइन के मामले में ज्यादा कुछ नहीं बदला है. स्टाइल पहले जैसा ही है, हालांकि मोटरसाइकिल अब पिछले मॉडल के एनालॉग क्लसटर की तुलना में डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ आती है. डिजिटल यूनिट में गियर इंडिकेटर के साथ-साथ गियर चेंज इंडिकेटर भी दिया गया है.

     यह भी पढ़ें: 2022 बजाज पल्सर P150 का रिव्यू, यहां पढ़ें

    हां, प्लेटिना 110 को अब चार नए रंग विकल्प मिलते हैं जिसमें एबोनी ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू शामिल है. इंजन की बात करें तो प्लेटिना 110 में 115.45 सीसी, सिंगल-सिलेंडर यूनिट है जो 7,000 आरपीएम पर 8.5 बीएचपी और 5000 आरपीएम पर 9.81 एनएम बनाता है. इसको 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल