carandbike logo

2023 हार्ली-डेविडसन X350 चीन में पेश की गई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2023 Harley-Davidson X350 Revealed Ahead Of Global Debut
हार्ली-डेविडसन ने छोटे इंजन वाली मोटरसाइकिलों की अपनी नई सीरीज़ एक्स350 और एक्स500 से पर्दा उठा दिया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 10, 2023

हाइलाइट्स

    हार्ली-डेविडसन ने छोटे इंजन वाली मोटरसाइकिलों की अपनी नई सीरीज़ एक्स350 और एक्स500 से पर्दा उठा दिया है. इससे पहले कंपनी की X350 का एक वीडियो सामने आया था, जहाँ इसे हार्ली-डेविडसन राइडिंग अकादमी में मोटरसाइकिल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. मोटरसाइकिल चीनी बाइक QJ SRK350 पर आधारित है और शिनजियांग ग्रुप के सहयोग से चीन में बनाई जाएगी. 

    2023 Harley Davidson X350 4
    X350 और X500 कंपनी की बाज़ार में सबसे सस्ती मोटरसाइकिलें बन गई हैं लेकिन फिलहाल इनको सिर्फ चीन में ही बेचा जाएगा. हो सकता है कि भविष्य में इसे अन्य बाजारों में बेचा जाए. इनके भारत आने की संभावना नहीं है, क्योंकि हार्ली हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर एक छोटी क्षमता वाली मोटरसाइकिल पर काम कर रही है, जिसकी 2024 में सामने आने की संभावना है.

    यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू 310 इंजनों में मिल सकती है शिफ्टकैम तकनीक


    हार्ली-डेविडसन X350 में 353 सीसी लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल होगा, जो 30-35 बीएचपी के बीच बना सकता है और इसकी टॉप-स्पीड 150 किमी प्रति घंटे से कम होगी. X350 में पुल एलईडी लाइटिंग, यूएसडी फोर्क, आगे की ओर डुअल डिस्क ब्रेक और पीछे एक मोनोशॉक दिया गया है. साथ ही मोटरसाइकिल पर डुअल-चैनल ABS और एक छोटे डिजिटल डिस्प्ले के साथ एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिला है.
     

    सूत्र

    Calendar-icon

    Last Updated on March 10, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल