carandbike logo

2023 स्कोडा कोडिएक बाज़ार में लॉन्च हुई, कीमतें Rs. 37.99 लाख से शुरु

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2023 Skoda Kodiaq Launched Starting At Rs. 37.99 Lakh; More Units To Be Allocated For India
चेक कार निर्माता का कहना है कि उसने एसयूवी की मांग में वृद्धि देखी है, और कंपनी अब भारत में प्रति तिमाही 750 कारें ला पाएगी.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित मई 8, 2023

हाइलाइट्स

    स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारत में कोडियाक 4x4 बढ़ी हुई संख्या में पेश करने की घोषणा की है. चेक कार निर्माता का कहना है कि उसने एसयूवी की मांग में वृद्धि देखी है, और कंपनी अब बाज़ार में प्रति तिमाही 750 कारें ला पाएगी. इसका मतलब है कि स्कोडा का लक्ष्य एक साल में 3,000 कोडिएक बेचने का है. 2023 स्कोडा कोडिएक को तीन वेरिएंट्स - स्टाइल, स्पोर्टलाइन और एलएंडके में पेश किया गया है और इसकी कीमतें रु 37.99 लाख से रु. 41.39 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) तक हैं. 

    3apbnfu 2022 skoda kodiaq 625x300 18 January 22 2022 08 09 T12 49 47 474 Z

    पहले की तुलना में कार की कीमतों में रु 1.40 लाख तक का इजाफा भी हुआ है. 
     

    दिखने में कार पहले जैसी ही है हां इसमें अब डोर-एज प्रोटेक्टर्स के साथ रियर स्पॉइलर पर अतिरिक्त फ़िनलेट्स मिलते हैं जो बेहतर एयरोडायनमिक्स में मदद करते हैं. केबिन में पीछे के यात्रियों के बेहतर आराम के लिए बाहरी हेडरेस्ट के साथ एक लाउंज स्टेप दिया गया है. 
    यह भी पढ़ें: स्कोडा ने कुशक का लावा ब्लू और स्लाविया का एनिवर्सरी एडिशन किया लॉन्च, जानिये इनकी खासियत 

    चुने गए वैरिएंट के आधार पर आपको कूलिंग और हीटिंग के साथ 12 तरीके से सेट होने वाली एडजस्टेबल इलेक्ट्रिक सीटें, 3-या 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, Apple CarPlay और Android Auto के साथ 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. जबकि स्टाइल ट्रिम में 8 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है, अन्य दो ट्रिम्स में 10.25 इंच का वर्चुअल डिजिटल कॉकपिट दिया गया है.
    एसूवी में 2.0-लीटर TSI EVO इंजन लगा है और कंपनी का दावा है कि कार अब पहले के मुकाबले 4.2 फीसदी ज्यादा माइलेज देती है. इंजन 188 bhp और 320 Nm टार्क बनाता है जबकि इसे 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on May 8, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल