carandbike logo

2023 टाटा हैरियर और सफारी की बुकिंग खुली, ADAS पाने वाली बनीं पहली टाटा कारें

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2023 Tata Harrier, Safari Bookings Open; First Tata SUVs To Get ADAS Function
ADAS सिस्टम के अलावा 2023 हैरियर और सफारी को एक उन्नत इंफोटेनमेंट सिस्टम और नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 16, 2023

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने भारत में बदली हुई 2023 हैरियर और सफारी एसयूवी के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है. बदली हुई एसयूवी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (एडीएएस) से लैस होने वाली पहली टाटा पैसेंजर कार हैं और इन्हें मौजूदा एसयूवी के मुकाबले कुछ अन्य फीचर बदलाव के साथ लॉन्च किया जाएगा.

    2023

    टाटा ने इससे पहले 2023 ऑटो एक्सपो में बदली हुई हैरियर और सफारी को रेड डार्क एडिशन के रूप में प्रदर्शित किया था. 2023 मॉडल के बाहरी हिस्से में कोई देखने लायक बदलाव नहीं है, हालांकि कैबिन की एक अलग कहानी है. एसयूवीज़ को बदला हुआ इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, मौजूदा 8.8-इंच डिस्प्ले से नई 10.25-इंच यूनिट में बदल दिया गया है. स्क्रीन को एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिलेगा और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी और iRA कनेक्टेड वाहन तकनीक जैसे फीचर्स की पेशकश जारी रहेगी. सिस्टम 6 भाषाओं में 200+ वॉइस कमांड को भी सपोर्ट करेगा.

    यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स की कारें अप्रैल में आने वाले नए बीएस6 नियमों के हिसाब से तैयार की गईं

    साथ ही नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जिसमें वर्तमान पार्ट-डिजिटल यूनिट को पूर्ण डिजिटल यूनिट से बदल दिया जाएगा. नई यूनिट को एक ओवरहाल इंटरफ़ेस मिलेगा और यह टर्न-बॉय-टर्न नेविगेशन डिस्प्ले का भी समर्थन करेगा.

    2023टाटा की एसयूवीज़ में सबसे बड़ा बदलाव ADAS तकनीक को शामिल करना है

    हालाँकि बड़ी खबर यह है कि इसमें ADAS सिस्टम है. 2023 हैरियर और सफारी आगे और पीछे की टक्कर की चेतावनी, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, हाई बीम असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट और रियर क्रॉस ट्रैफिक मॉनिटरिंग, डोर ओपन अलर्ट और लेन डिपार्चर वार्निंग से लैस होगी, जबकि महिंद्रा एक्सयूवी700 और एमजी हेक्टर जैसे प्रतियोगी प्रभावशाली होते हुए एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, ट्रैफिक जाम असिस्ट और स्मार्ट पायलट (स्टीयरिंग असिस्ट) जैसी अतिरिक्त कार्यात्मक क्षमता प्रदान करते हैं.

    2023अपडेटेड केबिन में 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन और नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. (टाटा सफारी फोटो)

    अन्य सुरक्षा फीचर्स में 6 एयरबैग, मानक फिट ईएससी, एबीएस, ऑटो होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, कॉर्नरिंग लाइट, हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल शामिल होंगे.

    इस बीच दी जाने वाली आराम और फीचर्स में एक 360-डिग्री कैमरा, मेमोरी फ़ंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ऑटो हेडलैंप और वाइपर और एक एयर प्यूरिफायर शामिल होंगे. सफारी में अतिरिक्त रूप से पैनोरमिक सनरूफ और इसके किनारों पर मूड लाइटिंग दूसरी रो में वेंटिलेटेड सीटें भी दी गई हैं.

    202310.25-इंच टचस्क्रीन 6 भाषाओं में वॉयस कमांड सपोर्ट की पेशकश करेगा, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले मिलता है

    टाटा का कहना है कि हैरियर और सफारी को BS6 फेज़ 2 उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने वाला एक नई-पीढ़ी का Kryotec 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा. इंजन 168 बीएचपी की ताकत और 350 एनएम का पीक टॉर्क देना जारी रखेगा और इसे 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा. टाटा का दावा है कि मैनुअल वैरिएंट 14.6 kmpl और ऑटोमेटिक वैरिएंट16.35 kmpl का माइलेज देने में सक्षम होगा. 

    2023डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को नया इंटरफेस मिलता है

    उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में टाटा बदली हुई हैरियर के लिए कीमतों की घोषणा करेगी और बदली हुई सफारी भी जल्द ही आने की उम्मीद है.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल