carandbike logo

2024 मर्सिडीज-एएमजी जीएलए 45 एस फेसलिफ्ट वैश्विक स्तर पर पेश हुई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2024 Mercedes-AMG GLA 45 S Facelift Globally Unveiled
यह कॉम्पैक्ट एसयूवी लगभग 4.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और 270 किमी/घंटा की अधिकतम गति तक पहुंच सकती है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 13, 2023

हाइलाइट्स

    मर्सिडीज-एएमजी ने वैश्विक स्तर पर अपनी कॉम्पैक्ट परफॉर्मेंस एसयूवी, GLA 45 S 4MATIC+ का अपडेटेड वर्जन पेश किया है. फिलहाल, यह मॉडल केवल अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस बदले हुए वैरिएंट में एक नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट एप्रन है और बोनट पर एएमजी क्रेस्ट देखने को मिलता है. एक फुल एलईडी लाइट कार को रोशन करती है, जिसमें हेडलाइट्स और रियर लाइट्स दोनों के लिए एक ताजा सिग्नेचर लाइट मिलती है, जिसमें मल्टीबीम एलईडी मुख्य हेडलाइट्स में बदलाव करने का विकल्प है. इसके साइड में वाहन को बॉडी-कलर व्हील आर्क एक्सटेंशन मिलते हैं, जो पिछले काले डिज़ाइन से अलग हैं.

     

    यह भी पढ़ें: मर्सिडीज़ ने मायबाक़ विज़न 6 कॉन्सेप्ट को मुंबई में किया पेश, नई ईवी खरीदने पर डिस्काउंट की भी घोषणा

     

    अंदर, GLA 45 S 4मैटिक+ में मानक के रूप में AMG परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील का नया वैरिएंट मिलता है. MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम ऐप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है और इसमें एक अतिरिक्त USB-C पोर्ट भी है. सीट के लिए, कार में मानक स्पोर्ट्स सीटों या वैकल्पिक एएमजी परफॉर्मेंस सीटों के लिए नए अपहोल्स्ट्री कवर की सुविधा है.

     

    इंजन की बात करें तो कार में एएमजी 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो इंजन मिलता है जो एएमजी स्पीडशिफ्ट डीसीटी 8-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन 415 बीएचपी ताकत बनाता है. यह कॉम्पैक्ट एसयूवी लगभग 4.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और 270 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के साथ आती है.

    image 1000x600 3 37

    कार तीन नए अलॉय व्हील विकल्प देती है, जिसमें बाइकलर मैट ब्लैक में 19-इंच एएमजी 10-स्पोक व्हील के साथ हाई-ग्लॉस बर्निश्ड सतह या 20-इंच एएमजी 5-ट्विन-स्पोक व्हील के दो वैरिएंट शामिल हैं. ग्राहक 21 इंच के बड़े मल्टी-स्पोक या क्रॉस-स्पोक व्हील का विकल्प भी चुन सकते हैं. कार मानक 20-इंच पहियों और लाल ब्रेक कैलिपर्स के साथ आती है.

    image 1000x600 2 42

    विशेष रूप से बदले हुए मानक के रूप में रेस मोड देता है. कार ऑल-व्हील-ड्राइव AMG परफॉर्मेंस 4मैटिक+ के साथ-साथ AMG टॉर्क कंट्रोल सिस्टम से लैस है, जिसमें रियर एक्सल पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से नियंत्रित मल्टी-प्लेट क्लच की सुविधा है. यह सेटअप न केवल आगे और पीछे के एक्सल के बीच बल्कि बाएँ और दाएँ पिछले पहियों के बीच भी ताकत के सटीक डिलेवर को सक्षम बनाता है.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल