carandbike logo

कोरोनावायरस: पिछले हफ़्ते टोयोटा के प्लांट में आए 37 नए मामले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
37 New COVID-19 Positive Cases Recorded At Toyota's Bidadi Plant Last Week
बेंगलुरू से बिदाड़ी में स्थित कारख़ाने में संक्रमित कर्मचारियों ने आख़िरी बार 20, 27, 28 अगस्त के अलावा 2 और 3 सितंबर 2020 को काम किया था.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 8, 2020

हाइलाइट्स

    टोयोटा इंडिया ने सितंबर के पहले हफ्ते में को अपने कर्मचारियों के बीच कोरोनावायरस के 37 नए मामलों की आधिकारिक पुष्टि की है. बेंगलुरू के बिदाड़ी में स्थित कारख़ाने में संक्रमित कर्मचारियों ने आखिरी बार 20, 27, 28 अगस्त और 2 और 3 सितंबर 2020 को काम किया था. सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, टोयोटा इंडिया ने संक्रमित कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया है और उपयुक्त संपर्क ट्रेसिंग के माध्यम से संक्रमित कर्मचारियों के साथ के संपर्क में आए लोगों पर भी ध्यान दिया जा रहा है.

    qcfic0ig

    पहले संक्रमित कर्मचारियों में से 277 लोग अब तक सफलतापूर्वक ठीक हो चुके हैं.

    कार निर्माता ने कहा, "हम अपने सभी हितधारकों को सूचित करना चाहते हैं कि हम प्लांट में रोजाना सेनिटाइज़ेशन करने की प्रक्रिया का पालन करते हैं और प्रभावित कार्य क्षेत्र की विशेष गहरी सफाई की जाती है. हम अपने कर्मचारियों और सभी की सुरक्षा पर विचार करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. अपने हिस्सेदारों को अपनी पहली और सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता के रूप में ध्यान में रखते हुए, टीकेएम आने वाली परिस्थितियों से निपटने के लिए सभी संभव उपाय करना जारी रखेगी और संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेगी"

    यह भी पढ़ें: टोयोटा यारिस लिमिटेड एडिशन ब्लैक का ख़ुलासा; लॉन्च से पहले वेबसाइट पर दिखी

    कार निर्माता अपने बिदाड़ी प्लांट में कामकाज जारी रखेगा क्योंकि उसके मुताबिक संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कई उपायों का पालन किया जा रहा है. कंपनी ने यह भी बताया है कि पहले संक्रमित कर्मचारियों में से 277 लोग अब तक सफलतापूर्वक ठीक हो चुके हैं. इनमें से कई अब अस्पताल से छुट्टी के बाद 14 दिनों का अनिवार्य समय घर पर गुज़ार रहे हैं. टोयोटा ने कहा है कि वह स्थिति को बारीकी से देखता रहेगी और संक्रमित कर्मचारियों की हर तरह से मदद करेगी. टोयोटा तकरीबन हर रोज़ अपनी वेबसाइट पर कोरोनावायरस को लेकर ताज़ा अपडेट डालती रही है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल