ABB ने नीति आयोग में स्थापित किया फास्ट चार्जिंग स्टेशन, जानें क्या बोले नितिन गडकरी
भारत सरकार की मुहिम के अंतर्गत नीति आयोग के ऑफिस में ABB टैरा 53 फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया है जो इलैक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के काम आने वाला है. रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे मंत्रालय के साथ नीति आयोग ने ABB के सामने प्रस्ताव रखा था जिसे ABB ने पूरा किया. टैप कर जानें क्या बोले नितिन गडकरी?
हाइलाइट्स
भारत सरकार की मुहिम के अंतर्गत नीति आयोग के दिल्ली ऑफिस में ABB टैरा 53 फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया गया है जो इलैक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के काम आने वाला है. रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे मंत्रालय के साथ नीति आयोग ने ABB के सामने एक प्रस्ताव रखा था जिसे ABB ने पूरा किया है, इस प्रस्ताव में इलैक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन के लिए पायलट प्रोजैक्ट भी शामिल है. नीति आयोग के प्रांगण में इस इलैक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की ओपनिंग सेरेमनी में भारत के हाईवे और ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी शामिल थे. इनके साथ ही इस समारोह में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के अलावा और भी गणमान्य नागरिक मौजूद थे. यह ABB का फास्ट चार्जिंग स्टेशन है जो 50 kW पावर वाला है और इलैक्ट्रिक वाहन को 30 मिनट में फुल चार्ज करने की क्षमता रखता है.
ये भी पढ़ें : बजट 2018: ऑटो इंडस्ट्री पर नहीं पड़ा 2018 के बजट का कोई असर, जानें क्या बोले वित्त मंत्री
इस मौके पर नितिन गडकरी ने कहा कि, “यह एक नए दौर की शुरुआत है, नीति आयोग द्वारा उठाया गया ऐतिहासिक और क्रातिकारी कदम है. इलैक्ट्रिक वाहन आयात का विकल्प है और प्रदूषण रहित भी. मैं वाहन निर्माता कंपनियों से आग्रह करता हूं कि वे जल्द ही इस क्षेत्र में एंट्री करें और मेक इन इंडिया के बढ़ते फायदों का लाभ उठाएं.” नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया ‘NITI’ यूनाइटेड नेशन के विकास के लक्ष्य में सुधार करने का काम कर रहा है जिसमें स्वच्छ, स्मार्ट और सस्ते एनर्जी का लगातार शहरों में मिलना शामिल है. इसके साथ ही कांत ने भी वाहनों को इलैक्ट्रिक करने पर ज़ोर देते हुए इसके बहुत से पहलुओं की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2018: टाटा मोटर्स शोकेस करेगी 6 इलैक्ट्रिक वाहन, जानें और क्या लाएगी टाटा
टैरा 53 इलैक्ट्रिक वाहनों के अंतर्राष्ट्रीय चार्जिंग मानकों पर आधारित है जो अल्टरनेटिंग करंट को डयरेक्ट करंट तबदील कर देता है जिससे ईवी चलती हैं. टैरा 53 ABB एबिलिटी कनेक्टेड सर्विस डिजिटल नेटवर्किंग सूट पोर्टफोलियो का फायदा भी उठा सकता है जिसमें चार्जिंग स्टेशन की भुगतान प्रक्रिया और स्मार्ट ग्रिड लिंक हो जाते हैं. क्लाउड पर आधारित ABB एबिलिटी कनेक्शन से यात्री स्मार्ट ट्रिप प्लान कर सकता है जिसमें आगामी चार्जिंग स्टेशन की जानकारी मिलगी. ABB इलैक्ट्रिक वाहनों के फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन के लिए दुनियाभर में वर्चस्व कायम की हुई है और इसके 55 देशों में 6000 से भी ज़्यादा चार्जिंग स्टेशन स्थापित हैं.
ये भी पढ़ें : बजट 2018: ऑटो इंडस्ट्री पर नहीं पड़ा 2018 के बजट का कोई असर, जानें क्या बोले वित्त मंत्री
इस मौके पर नितिन गडकरी ने कहा कि, “यह एक नए दौर की शुरुआत है, नीति आयोग द्वारा उठाया गया ऐतिहासिक और क्रातिकारी कदम है. इलैक्ट्रिक वाहन आयात का विकल्प है और प्रदूषण रहित भी. मैं वाहन निर्माता कंपनियों से आग्रह करता हूं कि वे जल्द ही इस क्षेत्र में एंट्री करें और मेक इन इंडिया के बढ़ते फायदों का लाभ उठाएं.” नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया ‘NITI’ यूनाइटेड नेशन के विकास के लक्ष्य में सुधार करने का काम कर रहा है जिसमें स्वच्छ, स्मार्ट और सस्ते एनर्जी का लगातार शहरों में मिलना शामिल है. इसके साथ ही कांत ने भी वाहनों को इलैक्ट्रिक करने पर ज़ोर देते हुए इसके बहुत से पहलुओं की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2018: टाटा मोटर्स शोकेस करेगी 6 इलैक्ट्रिक वाहन, जानें और क्या लाएगी टाटा
टैरा 53 इलैक्ट्रिक वाहनों के अंतर्राष्ट्रीय चार्जिंग मानकों पर आधारित है जो अल्टरनेटिंग करंट को डयरेक्ट करंट तबदील कर देता है जिससे ईवी चलती हैं. टैरा 53 ABB एबिलिटी कनेक्टेड सर्विस डिजिटल नेटवर्किंग सूट पोर्टफोलियो का फायदा भी उठा सकता है जिसमें चार्जिंग स्टेशन की भुगतान प्रक्रिया और स्मार्ट ग्रिड लिंक हो जाते हैं. क्लाउड पर आधारित ABB एबिलिटी कनेक्शन से यात्री स्मार्ट ट्रिप प्लान कर सकता है जिसमें आगामी चार्जिंग स्टेशन की जानकारी मिलगी. ABB इलैक्ट्रिक वाहनों के फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन के लिए दुनियाभर में वर्चस्व कायम की हुई है और इसके 55 देशों में 6000 से भी ज़्यादा चार्जिंग स्टेशन स्थापित हैं.
# Electric charge stations# electric charging stations# Nitin Gadkari# NITI Aayog# Electric vehicles# Technology# Auto Industry# Cars# Bikes# bike
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.