carandbike logo

अभिनेता रणदीप हुड्डा ने खरीदी नई रेंज रोवर लग्जरी एसयूवी

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Actor Randeep Hooda Brings Home New Range Rover Luxury SUV
अभिनेता रणदीप हुड्डा ने हाल ही में अपनी 48वें जन्मदिन के मौके पर खुद को रेंज रोवर लग्ज़री एसयूवी बतौर उपहार दी है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 23, 2024

हाइलाइट्स

  • अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपने 48वें जन्मदिन के मौके पर खरीदी रेंज रोवर लग्ज़री एसयूवी
  • रेंज रोवर कई मशहूर हस्तियों के बीच बेहद लोकप्रिय है, हाल ही में रणवीर कपूर, आलिया भट्ट जैसे सितारों ने भी एसयूवी खरीदी है
  • अभिनेता ने अपनी रेंज रोवर को सेंटोरिनी ब्लैक रंग में खरीदा है और यह सभी एडवांस फीचर्स के साथ आती है

हिन्दी फिल्मों के जानें मानें अभिनेता रणदीप हुडा ने अपने लिए नई रेंज रोवर एलडब्ल्यूबी खरीदी है. अभिनेता ने हाल ही में अपने 48वें जन्मदिन पर खुद को लक्जरी एसयूवी उपहार में दी और यह लग्जरी एसयूवी उनके कार कलेक्शन में शामिल हो गई है. रेंज रोवर LWB इस सेग्मेंट की सबसे पसंदीदा कारों में से एक है और इसकी कीमत लगभग ₹3 करोड़ (ऑन-रोड) से अधिक है. रणदीप हुड्डा अपनी फिल्मों में दमदार किरदार निभाने के लिए पहचाने जाते हैं, उन्होंने सुल्तान, हाइवे, सरबजीत जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा कर अपनी अलग पहचान बनाई है.

विशेष रूप से, रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट को अब भारत में स्थानीय रूप से असेंबल की जाती है, जो (सीबीयू) के जरिये भारत में लाए गए मॉडलों की तुलना में कम कीमत पर उपलब्ध है. स्थानीय रूप से असेंबल की गई रेंज रोवर HSE डीजल की कीमत ₹2.36 करोड़ है, जो पहले की तुलना में ₹45 लाख से कम है, जबकि रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी पेट्रोल की कीमत ₹2.60 करोड़ है, जो पहले की तुलना में ₹56 लाख से अधिक किफायती है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम, भारत तय की गई हैं.

cnb

नई कार की डिलेवरी के वक्त रणदीप का परिवार उनके साथ मौजूद दिखा

 

हुडा की नई रेंज रोवर सेंटोरिनी ब्लैक रंग में तैयार की गई है जो इसे शाही लुक देता है. लक्जरी एसयूवी डिजिटल कंसोल, एक रोटेड 13.1-इंच पिवी प्रो इंफोटेनमेंट स्क्रीन सहित सभी एडवांस फीचर्स आती है. इस एसयूवी में एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन, रियर सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन, हेड-अप डिस्प्ले, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और बहुत कुछ के साथ 35-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम भी मिलता है. पांच-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में बेचे जाने पर, जेएलआर इस पीढ़ी के साथ पहली बार रेंज रोवर एलडब्ल्यूबी पर 3-रो लेआउट का विकल्प देता है.

Range Rover

रेंज रोवर को पावर 3.0-लीटर छह-सिलेंडर डीजल इंजन से मिलती है जो 345 बीएचपी की ताकत और 700 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. ऑटोबायोग्राफी पर 393 बीएचपी की ताकत और 550 एनएम के साथ 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन भी है. दोनों इंजनों को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. कई ड्राइविंग मोड के साथ सभी चार पहियों पर ताकत भेजी जाती है और बेहतर ऑन और ऑफ-रोड गतिशीलता के लिए टेरेन रिस्पॉन्स 2 फीचर है.

 

यह भी पढ़ें: भारत में बनी रेंज रोवर स्पोर्ट की डिलेवरी हुई शुरू

 

गौरतलब है कि ये लक्जरी एसयूवी अन्य कई सेलिब्रिटीज़ के बीच बेहद लोकप्रिय है. कई फिल्मी हस्तियों ने हाल ही में नई पीढ़ी की रेंज रोवर खरीदी है उनमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, निमरत कौर, आदित्य रॉय कपूर, सोनम कपूर, महेश बाबू, मोहनलाल, अमिताभ बच्चन, कार्तिक आर्यन और संजय दत्त जैसे नाम शामिल हैं. 

 

फोटो सूत्र:

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय लैंड रोवर मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल