carandbike logo

ह्यून्दे के बाद, किआ इंडिया ने कश्मीर पर पाकिस्तानी डीलर के पोस्ट पर खेद जताया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
After Hyundai Kia India Offers Apology Over Pakistan Dealers Post On Kashmir
@KiaCrossroads नाम के एक डीलर अकाउंट ने कश्मीर में अलगाववादियों का समर्थन करते हुए 5 फरवरी 2022 को 'कश्मीर एकजुटता दिवस' का समर्थन करते हुए एक पोस्ट डाला था.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 9, 2022

हाइलाइट्स

    दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता के बाद, ह्यून्दे मोटर कंपनी को अपनी पाकिस्तानी सहायक कंपनी के विवाद पर प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा, जिसमें भारत संघ के जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश के विघटन का आह्वान किया गया था, अब, इसकी सहायक-कंपनी किआ मोटर्स कॉर्पोरेशन भी मुश्किल में पड़ गई है, पाकिस्तान के हैदराबाद में इसके डीलर ने 5 फरवरी 2022 को इसी तरह की पोस्ट की है. पाकिस्तान के हैदराबाद में स्थित किआ क्रॉसरोड्स शोरूम के एक उनवेरिफ़िएड हैंडल ने "कश्मीर एकजुटता दिवस" के समर्थन में ट्वीट किया और दावा किया कि यह कश्मीर की स्वतंत्रता के लिए खड़ा है.

    किआ इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भारतीय बाजार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए एक बयान जारी किया. इसमें लिखा है, "किआ एक गर्व से विविध और समावेशी संगठन है, जो दुनिया भर के 190 से अधिक बाजारों में उन्नत टिकाऊ गतिशीलता का नेतृत्व करने के लिए प्रतिबद्ध है. किआ इंडिया ने डीलर के अपने खातों का उपयोग करते हुए देश के बाहर स्थित एक स्वतंत्र स्वामित्व वाले डीलर द्वारा किए गए अनधिकृत सोशल मीडिया पोस्ट पर ध्यान दिया है. तब से हमने किआ ब्रांड के इस तरह के दुरुपयोग से बचने के लिए सख्त कदम उठाए हैं और पुनरावृत्ति को रोकने के लिए प्रक्रियाओं को लागू किया है. किआ की राजनीतिक और सांस्कृतिक मामलों में न उलझने की स्पष्ट नीति है. हमारा ध्यान भारत में अपने मूल्यवान ग्राहकों को बाजार-अग्रणी उत्पादों और सेवाओं को वितरित करना जारी रखता है. इस अनौपचारिक सोशल मीडिया गतिविधि के कारण हुए अपराध के लिए हमें गहरा खेद है.”

    2c7nrie8डिलीट की गई पोस्ट को किआ पाकिस्तान के हैदराबाद में स्थित किआ क्रॉसरोड्स शोरूम ने शेयर किया था.

    किआ इंडिया भारत में अपने संचालन के लिए किआ की एक सहायक कंपनी है, और इसकी स्थापना 19 मई 2017 को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में हुई थी. प्लांट ने जनवरी 2019 में अपना परीक्षण उत्पादन शुरू किया और अपने पहले उत्पाद, किआ सेल्टोस का बड़े पैमाने पर उत्पादन 31 जुलाई 2019 से शुरू किया. वर्तमान में, कंपनी नई किआ कारेंस, 7-सीटर, थ्री-रो MPV के लॉन्च की तैयारी कर रही है, जो किआ सेल्टोस के प्लेटफार्म पर बनाई गई है. कंपनी ने भारत से से केवल 30 महीनों में 1 लाख कारों का निर्यात किया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल