बिल्कुल नई ह्यून्दे SUV का नाम होगा बेयोन, 2021 के मध्य तक की जाएगी लॉन्च
हाइलाइट्स
ह्यून्दे मोटर ने आधिकारिक रूप से बिल्कुल नई क्रॉसओवर SUV का नाम बताया है जिसे बाज़ार में बेयोन नाम से जाना जाएगा. अनुमान है कि यूरोपीय बाज़ार में इस SUV को 2021 की पहली छःमाही में लॉन्च किया जाएगा. कार निर्माता ने दावा किया है कि बेयोन पूरी तरह से नया मॉडल होगा जिसकी जगह बी-सेगमेंट में होगी. यह ह्यून्दे के SUV लाइप-अप का सबसे किफायती मॉडल होगा जिसमें कोना, टूसॉन, नेक्सो और सांता फे शामिल हैं. कंपनी ने फिलहाल सिर्फ कार का नाम और लॉन्च का समय बताया है. हमारा मानना है कि ह्यून्दे कार की ज़्यादा जानकारी जल्द ही उपलब्ध कराएगी.
ह्यून्दे ने इस आगामी नई SUV का नाम फ्रांस के एक शहर बेयोन पर रखा है. असल में बेयोन प्राथमिक तौर पर यूरोपीय उत्पाद है, तो दक्षिण कोरिया ने इसका नाम भी यूरोपीय शहर के नाम पर रखा है. फ्रांस का यह शहर एटलांटिक किनारे और पिरिनीस पर्वत के बीच में बसा हुआ है जो सेलिंग और हाईकिंग जैसी ऐडवेंचर एक्टिविटी के लिए जाना जाता है. ह्यून्दे लगातार अपनी कारों के लिए दुनियाभर की जगहों से प्ररणा लेती है. मसलन, टूसॉन और सांता फे का नाम एरिज़ोना और न्यू मैक्सिको के नाम पर रखा गया है.
ये भी पढ़ें : नई ह्यून्दे i20 को 20 दिन में मिली 20,000 बुकिंग, 4,000 से ज़्यादा ग्राहकों को सौंपी कार
ह्यून्दे मोटर की मार्केटिंग और प्रोडक्ट के वाइस प्रेसिडेंट आंद्रिआस-क्रिस्टोफ हॉफमैन ने कहा कि, -यूरोपीय SUV बाज़ार में ह्यून्दे मजबूती के साथ बनी हुई है, चाहे वो हमारी मॉडल रेन्ज हो या फिर बिक्री में हमारी सफलता. बी-सेगमेंट में अलग से एक नया मॉडल हमारे लाइन-अप में एंट्री-लेवल के रूप में लॉन्च करने से यूरोपीय बाज़ार में पकड़ और मजबूत होगी और बेहद प्रचलित इस सेगमेंट में हमारे ग्राहकों की संख्या औी बढ़ेगी.-