carandbike logo

बीएमडब्ल्यू iX1 ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 66.90 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
 All-Electric BMW iX1 Launched In India; Priced At Rs 66.90 Lakh
iX1 पूरी तरह से xDrive30 के साथ उपलब्ध है और एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज 440 किमी तक है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 28, 2023

हाइलाइट्स

    बीएमडब्ल्यू इंडिया ने बिल्कुल नई iX1 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की है, जिसकी कीमत ₹66.90 लाख (एक्स-शोरूम) है. एसयूवी सिंगल फुली-लोडेड एम स्पोर्ट वैरिएंट और xDrive30 में उपलब्ध है. iX1 भारत के लिए बीएमडब्ल्यू की बड़ी iX के बाद दूसरी और भारत के लिए ब्रांड की तीसरी EV है.

     

    यह भी पढ़ें: BMW iX1 इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में 28 सितंबर को होगी लॉन्च

     

    इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च की गई नई पीढ़ी के X1 के आधार पर बनी iX1 एक समान डिज़ाइन साझा करती है, जो इसे इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में अलग बनाता है. कैबिन भी पेट्रोल बीएमडब्ल्यू एसयूवी के समान है, जिसमें घुमावदार डिस्प्ले है जिसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.7 इंच का टचस्क्रीन है.

    BMW i X1

    फीचर्स की बात करें तो iX1 कस्टमाइज्ड एलईडी हेडलैंप, कस्टमाइज़ सस्पेंशन, टू-ज़ोन क्लाइमेंट कंट्रोल, ड्राइवर-सीट मेमोरी फ़ंक्शन, पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार तकनीक, हैंड्स-फ़्री पार्किंग और एक हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स के साथ आती है. सुरक्षा तकनीक में ADAS फ़ंक्शन, ईएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल है.

     

    पावरट्रेन की बात करें तो, iX1 में 66.4 kWh बैटरी पैक मिलता है जो दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जुड़ा हुआ है - प्रत्येक एक्सल पर एक. कुल ताकत 308 बीएचपी मिलती है और पीक टॉर्क 494 एनएम है, जिसमें एसयूवी 5.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का दावा करती है. iX में 440 किमी तक की WLTP-प्रमाणित रेंज है और यह 11 किलोवाट एसी और 130 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

    BMW i X1 1

    बीएमडब्ल्यू का कहना है कि इलेक्ट्रिक एसयूवी 11 किलोवाट वॉल बॉक्स चार्जर के साथ आएगी, जिसके मालिक 35 शहरों में बीएमडब्ल्यू डीलरशिप पर स्थित फास्ट चार्जर तक भी पहुंच सकेंगे. 11 किलोवाट का चार्जर 6.3 घंटे में बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देगा, जबकि 130 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में लगभग 29 मिनट का समय लगता है.

     

    iX1 का मुकाबला वॉल्वो XC40 रिचार्ज और मर्सिडीज-बेंज EQB जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी से होगा. इसमें किआ EV6 जैसी कारों से भी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी.

    Calendar-icon

    Last Updated on September 28, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल