बीएमडब्ल्यू X3 30 xDrive पेट्रोल भारत में 16 फरवरी को होग लॉन्च

X3 का अधिक शक्तिशाली वेरिएंट एम स्पोर्ट प्रो ट्रिम में उपलब्ध होगा और इसकी प्री-बुकिंग 30 जनवरी से शुरू होगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 28, 2026

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • नई X3 30 xDrive में अधिक शक्तिशाली 2.0 टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा
  • यह नए M स्पोर्ट प्रो ट्रिम में भी उपलब्ध होगी
  • प्री-बुकिंग 30 जनवरी से शुरू होगी

भारत में बीएमडब्ल्यू X3 को अधिक शक्तिशाली इंजन विकल्प के साथ अपडेट करने जा रही है. वर्तमान में 20 पेट्रोल और 20d डीजल वेरिएंट में बिकने वाली इस लग्जरी SUV में अब एक नया M स्पोर्ट प्रो वेरिएंट भी उपलब्ध होगा, जिसमें अधिक शक्तिशाली 30 पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा. बीएमडब्ल्यू ने बताया है कि X3 का नया 30 xDrive वेरिएंट भारत में 16 फरवरी, 2026 को लॉन्च होगा और इसकी प्री-बुकिंग 30 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे से शुरू हो जाएगी.

 

यह भी पढ़ें: ऑल-इलेक्ट्रिक BMW M3 की जानकारी आई सामने, सिम्युलेटेड गियर शिफ्ट के साथ मिलेगी सिंथेटिक साउंड्स की सुविधा

 

BMW X3 Web 1

X3 वर्तमान में xDrive20 पेट्रोल और xDrive20d डीजल स्पेसिफिकेशन में उपलब्ध है

 

इंजन की बात करें तो, X3 30 xDrive में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन बरकरार रहेगा, लेकिन अधिक शक्तिशाली ट्यूनिंग के साथ. 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 187 bhp और 310 Nm की ताकत बनाता है, जबकि 30 xDrive में यह आंकड़ा बढ़कर 255 bhp और 400 Nm होने की उम्मीद है - जो 330Li और 530Li सेडान के समान है. 20 पेट्रोल की तरह, अधिक शक्तिशाली इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और xDrive ऑल-व्हील ड्राइव के साथ जोड़ा जाएगा.

 

स्टाइलिंग की बात करें तो, 30 xDrive में 20 पेट्रोल की तुलना में मामूली स्टाइलिंग बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जो एम स्पोर्ट ट्रिम में उपलब्ध है और इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी जोड़े जाने की उम्मीद है.

 

नया वैरिएंट मौजूदा xDrive 20 पेट्रोल से ऊपर होगा, जिसकी कीमत रु.71.20 लाख (एक्स-शोरूम) है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नया 30 xDrive मौजूदा 20 पेट्रोल की जगह लेगा या इसे एक प्रीमियम वेरिएंट के रूप में साथ में बेचा जाएगा.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें