carandbike logo

नई होंडा शाइन 100 भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 64,900

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
All-New Honda Shine 100 Launched In India; Priced At Rs. 64,900
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 'शाइन 100' नाम से एक नई 100 सीसी कम्यूटर मोटरसाइकिल लॉन्च की है. यह होंडा 2-व्हीलर की पहली 100 सीसी मोटरसाइकिल है और इसे ग्रामीण और अर्ध-शहरी बाजारों पर लक्षित किया जाएगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 15, 2023

हाइलाइट्स


    नई होंडा शाइन 100 कम्यूटर मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च कर दी गई है. यह भारत में होंडा की पहली 100 सीसी मोटरसाइकिल है और इसका लक्ष्य ग्रामीण और अर्ध-शहरी बाजारों में अपनी बिक्री को बढ़ाना है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमतें ₹64,900 (एक्स-शोरूम, मुंबई) तय की हैं. मोटरसाइकिल का निर्माण इसी महीने शुरू होगा और यह मई 2023 तक होंडा की डीलरशिप्स पर पहुंच जाएगी. होंडा ने आज से ही शाइन 200 के लिए बुकिंग शुरू कर दी है.

     

    Honda Shine 100 2

    मोटरसाइकिल का निर्माण इसी महीने शुरू होगा और यह मई 2023 तक होंडा की डीलरशिप्स पर पहुंच जाएगी

     

    शाइन 100 का डिज़ाइन शाइन 125 से प्रेरित है, जो एचएमएसआई के लिए एक सफल मॉडल रहा है और भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 125 सीसी मोटरसाइकिल है. शाइन 100 में फ्रंट हेडलाइट काउल, ब्लैक्ड आउट अलॉय व्हील दिए गए हैं और यह पांच रंग विकल्पों के साथ पेश की जाएगी.

     

    Honda Shine 100 3

    100 सीसी शाइन को पांच रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा

     

    नई होंडा शाइन 100 में नया 99.7 सीसी का इंजन है, जो 7.50 बीएचपी ताकत और 8.05 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. कंपनी का दावा है कि यह सेग्मेंट में सबसे बेहतरीन माइलेज देने का दमखम रखती है और PGM-Fi या प्रोग्राम्ड फ्यूल-इंजेक्शन तकनीक के साथ आती है. होंडा का कहना है कि फ्यूल पंप को तुरंत मेंटेनेंस के लिए फ्यूल टैंक के बाहर लगाया गया है और किसी भी मौसम में मोटरसाइकिल को स्टार्ट करने के लिए चोक सिस्टम भी दिया गया है.

     

    इस मोटरसाइकल में बजट फ़ीचर्स और साइकल पार्ट्स हैं, जैसे कि आगे टेलिस्कोपिक फोर्क, पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर और एक लंबी, सिंगल-पीस सीट के साथ स्टैंडर्ड ड्रम ब्रेक आदि. नई शाइन पर बैठने की स्थिति सीधी और आरामदायक लगती है. मोटरसाइकिल को 1,245 मिमी का व्हीलबेस और 168 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.

     

    प्रतिद्वंद्वियों की बात करें तो, मोटरसाइकिल की टक्कर, हीरो स्प्लेंडर के अलावा हीरो एचएफ डॉन, बजाज प्लेटिना 100 और टीवीएस रेडियन से होगी. फिलहाल, होंडा के पास अपने पोर्टफोलियो में लिवो और सीडी 110 ड्रीम हैं, दोनों 110 सीसी मॉडल हैं, इसलिए कीमतों के मामले में आने वाली शाइन100 इन दोनों मॉडलों से सस्ती होगी.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 15, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल