carandbike logo

टाटा मोटर्स के साथ मुकाबले पर बोले आनंद महिंद्रा, 'यह हमारे लिए सम्मान की बात'

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Anand Mahindra Says It’s A Privilege To Have Competition From Tata Motors
महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने कहा कि टाटा समूह महिंद्रा को "और भी बेहतर करने के लिए" प्रेरित करता है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 13, 2022

हाइलाइट्स

    टाटा और महिंद्रा लंबे समय से ऑटोमोटिव स्पेस में प्रतिद्वंद्वी रहे हैं, चाहे वह अपने यात्री वाहनों की रेंज के लिए हो या यहां तक ​​कि कमर्शियल व्हीकल मार्केट की बात हो. महिंद्रा और टाटा दोनों ही सबकॉम्पैक्ट एक्सयूवी300 और नेक्सॉन से लेकर मिड-साइज़ एक्सयूवी700 और हैरियर और सफारी तक प्रतिद्वंदी सेगमेंट में कई एसयूवीज़ पेश करती हैं. हालांकि टाटा ने अपने बाजार के प्रदर्शन में उल्लेखनीय बदलाव देखा है, बढ़ती बिक्री के साथ कंपनी ह्यून्दे को पछाड़ कर भारतीय बाज़ार में नंबर 2 कार निर्माता बनने की राह में आगे बढ़ रही है. टाटा और महिंद्रा दोनों कंपनियां ही प्रतिस्पर्धी हैं, बावजूद इसके महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी टाटा मोटर्स की सराहना खुले दिल से करते हैं.

    टाटा मोटर्स पर उनके विचारों के बारे में पूछने वाले एक ट्वीट के जवाब में, आनंद महिंद्रा ने कहा कि यह "टाटा मोटर्स जैसे मजबूत प्रतिस्पर्धियों का होना सौभाग्य की बात है" और बाजार में खुद को लगातार नए सिरे से पेश करने के उनके प्रयास ने ही महिंद्रा को "और भी बेहतर करने के लिए" प्रेरित किया और यह "प्रतियोगिता, इनोवेशन को बढ़ावा देती है."

    यह भी पढ़ें: आनंद महिंद्रा ने साझा किया दिलचस्प वीडियो, किसी स्कूटर की तरह चलती टेबल-कुर्सी पर खाना खाते दिखे लोग

    महिंद्रा ने अपने हालिया लॉन्च में कुछ अच्छी सफलता देखी है, जिसमें नई थार और एक्सयूवी700 शामिल हैं, जो वर्तमान में कंपनी द्वारा प्राप्त बुकिंग के एक महत्वपूर्ण हिस्से के लिए जिम्मेदार है. कार निर्माता ने हाल ही में नई स्कॉर्पियो-एन के लिए कीमतों की भी घोषणा की, कंपनी ने कहा कि शुरुआती धारणा के आधार पर यह एक्सयूवी700 की तुलना में अधिक मांग देख सकती है.

    एक ट्विटर यूजर हरिंदर एस सिक्का ने हाल ही में एक्सयूवी 700 का परीक्षण किया और अपने विचार साझा करते हुए महिंद्रा को टैग किया और लिखा, यह कार सेफ्टी फीचर्स, स्टीयरिंग, सीट्स, लेग स्पेस, गैजेट्स, सेंसर्स सभी चीज़ों के बारे में सराहना करने लायक है. आखिरकार, भारत लग्जरी कारों में है आनंद महिंद्रा यह आपके जुनून को दर्शाता है" . इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में महिंद्रा ऑटो टीम के 'जुनून' को बताते हुए कहा कि " यह हमारी टीम के जबरदस्त प्रयासों का नतीजा है और हमारी टीम के अपने काम को लेकर जबरदस्त जुनून और निरंतर मेहनत को दर्शाता है, हरिंदर शुक्रिया आपने यह कह कर मेरा दिन बना दिया."

    यह भी पढ़ें: आनंद महिंद्रा और वेणु श्रीनिवासन को भारतीय रिजर्व बैंक के बोर्ड में नियुक्त किया गया

    महिंद्रा अब 2027 तक पांच नए यात्री ईवी वाहनों के साथ इलेक्ट्रिक वाहन खंड पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है. कंपनी ने सितंबर के लिए ऑल-इलेक्ट्रिक एक्सयूवी 400 की शुरुआत की पुष्टि की है, यह कंपनी की नई 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' रेंज का हिस्सा है, जिसमें चार नई इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश की जाएंगी. कंपनी 15 अगस्त को अपनी बॉर्न इलेक्ट्रिक रेंज के बारे में अधिक जानकारी का खुलासा करेगी.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल