carandbike logo

एथर 450 प्लस की कीमत में कमी की गई, नया बायबैक प्रोग्राम शुरु

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ather 450 Plus Prices Slashed Ahead Of Deliveries; New BuyBack Program Introduced
स्टार्ट-अप ने अपनी सदस्यता योजनाओं में बदलावों के साथ घर पर चार्जिंग की कीमत को न अदा करने का ऐलान किया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 20, 2020

हाइलाइट्स

    एथर एनर्जी ने ग्राहकों को 450 प्लस और 450X स्कूटरों की डिलीवरी शुरू करने से पहले कई घोषणाएं की हैं. सबसे ख़ास बात यह है कि नए एथर 450 प्लस की कीमत में गिरावट देखी गई है. पहली बार इस साल जनवरी में देखे गए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अब रु 1.40 लाख है जो पहले की रु 1.49 लाख की कीमत से लगभग रु 9000 कम है. मूल्य में गिरावट के साथ, एथर 450 प्लस कंपनी की सबसे सस्ती पेशकश बन गया है, क्योंकि 450 अब बंद कर दिया गया है.

    mk01uuco

    एथर ग्रिड नाम के कंपनी के पब्लिक चार्जिंग पॉइंट्स मार्च 2021 तक मुफ्त रहेंगे.

    हालांकि इससे महंगे Ather 450X की कीमत अब भी रु 1.59 लाख (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) ही रहेगी. यह सब कीमतें जीएसटी और FAME सब्सिडी के हिसाब ले तय की गई हैं. एथर एनर्जी ने एथर 450 एक्स ग्राहकों के लिए नया बायबैक एश्योरेंस प्रोग्राम भी पेश किया है, जिसके तहत कंपनी तीन सालों के अंत में स्कूटर पर रु 85,000 के मूल्य की गारंटी देगी. इसके अलावा एथर ग्रिड नाम के कंपनी के पब्लिक चार्जिंग पॉइंट्स मार्च 2021 तक मुफ्त रहेंगे.

    यह भी पढ़ें: एथर एनर्जी ने रखा 5 सालों में 10 लाख बिक्री का लक्ष्य

    vfkic9g4

    कंपनी तीन सालों के अंत में स्कूटर पर रु 85,000 के मूल्य की गारंटी देगी.

    कंपनी ने अपनी सदस्यता योजनाओं को भी बदला है. ग्राहक अब कई पैक से चुन सकेंगे जो लाइट और प्रो में बाटें गए हैं. एथर कनेक्ट लाइट में ऑनबोर्ड नेविगेशन और ओटीए अपडेट सहित सभी बुनियादी कनेक्टेड तकनीकी सुविधाएँ शामिल हैं, और इसकी कीमत ₹ 1500 सालाना या रु 125 प्रति माह है. दूसरी ओर, एथर कनेक्ट प्रो मोबाइल ऐप, राइड लोकेशन ट्रैकिंग, चोरी और टो डिटेक्शन, रिमोट चार्ज मॉनिटरिंग और पुश लोकेशन पर राइड आँकड़े के साथ भी आता है. प्रो पैकेज की कीमत रु 2400 सालाना है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल