carandbike logo

ऑडी A4 बेस वेरिएंट भारत में लॉन्च हुआ, कीमत Rs. 39.99 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Audi A4 Base Variant Launched In India; Priced At ₹ 39.99 Lakh
जबकि तकनीकी रूप से बेस ऑडी ए4 प्रीमियम टॉप-एंड ट्रिम्स के समान है, इसकी फीचर्स की सूची में बदलाव हुआ है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 6, 2021

हाइलाइट्स

    ऑडी इंडिया ने बाज़ार में A4 का बेस प्रीमियम वेरिएंट लॉन्च किया है जिसकी कीमत ₹ 39.99 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) है. प्रीमियम ट्रिम मिड प्रीमियम प्लस वेरिएंट और सबसे महंगे टेक्नोलॉजी वेरिएंट के अलावा लाइन-अप में शामिल हुआ है और उसी 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टीएफएसआई पेट्रोल मोटर पर चलता है जो 188 बीएचपी और 320 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. ऑडी ए4 सात-स्पीड एस-ट्रॉनिक डुअल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ आती है और 7.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. बेस प्रीमियम ट्रिम प्रीमियम प्लस वेरिएंट की तुलना में लगभग ₹ 3.7 लाख सस्ता है.

    58smbi1o

    यहां आपको 10 इंच का MMI टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है लेकिन स्टैंडर्ड ऑडी साउंड सिस्टम के साथ.

     

    जबकि तकनीकी रूप से बेस ऑडी ए4 टॉप-एंड ट्रिम्स के समान है, इसकी फीचर्स की सूची बदलाव हुआ है. यहां आपको 10 इंच का MMI टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है लेकिन प्रीमियम यूनिट के बजाय स्टैंडर्ड ऑडी साउंड सिस्टम के साथ. स्मार्टफोन इंटरफेस के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसी अन्य सुविधाएं भी दी गई हैं.

    इसके अलावा कार में सिंगल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोनबॉक्स लाइट, 6 एयरबैग और सिंगल कलर एंबियंट लाइटिंग भी है. ऑडी ए4 प्रीमियम में सिग्नेचर डे टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल), एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लाइट, ग्लास सनरूफ, रियर व्यू कैमरा और ऑडी ड्राइव सेलेक्ट के साथ एलईडी हेडलाइट्स भी शामिल हैं.

    यह भी पढ़ें: ऑडी का भारत में अगला लॉन्च होगा Q7 फेसलिफ्ट

    मानक फीचर्स की सूची में इलेक्ट्रिक अगली सीटें, ऑटो फोल्डिंग और हीटेड विंग मिरर, एंटी-ग्लेयर लेदरेट अपहोल्स्ट्री, अगली सीटों के लिए 4-वे लम्बर सपोर्ट, ऑटो डिमिंग के साथ फ्रेमलेस इंटीरियर मिरर और स्पीड लिमिटर के साथ एक्शन क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं. ऑडी ए4 का मुकाबला भारत में मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज, जगुआर एक्सई और वोल्वो एस60 से होता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल